एक्सप्लोरर
Aircraft Companies: दुनिया में कौन-कौन सी कंपनियां बनाती हैं एयरप्लेन? जानें क्या हैं इनके नाम
Aircraft Companies: दुनिया में बोइंग और एयरबस के अलावा भी कई बड़ी कंपनियां हैं, जो तरह-तरह के एयरक्राफ्ट्स बनाती हैं. इसमें अधिकतर अमेरिकी कंपनियों के साथ फ्रांस, ब्राजील और भारत की कंपनी भी है.
एयरप्लेन कंपनी
1/9

Airbus एयरक्राफ्ट बनाने वाली दुनिया की सबसे वैल्यूऐबल कंपनी है. फरवरी, 2025 तक इसका मार्केट कैप 143 बिलियन डॉलर रहा. 2024 में 766 कमर्शियल जेट की डिलीवरी के साथ एयरबस ने बोइंग को पीछे छोड़ दिया. एयरबस का सबसे ज्यादा बिकने वाला एयरक्राफ्ट नैरोबॉडी जेट का A320 है.
2/9

लिस्ट में दूसरे नंबर पर बोइंग है, जिसकी चर्चा अहमदाबाद में एयरइंडिया प्लेन क्रैश के बाद खूब हो रही है. बोइंग इन दिनों सिविलियन 777X एयरलाइनर बनाने के साथ-साथ छठी पीढ़ी के NGAD लड़ाकू विमान और नौसेना के F/A-XX लड़ाकू विमान को भी बनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है. 2024 में बोइंग का रेवेन्यू 66.5 बिलियन डॉलर रहा.
Published at : 13 Jun 2025 04:31 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























