किन मॉडर्न टेक फीचर्स से लैस है Tata Harrier EV? खरीदने से पहले ये प्वॉइंट्स जानना जरूरी
Tata Harrier EV Tech Review: हाल ही में लॉन्च की गई टाटा हैरियर ईवी को खरीदने से पहले आपको इनके टेक फीचर्स के बारे में भी जानना चाहिए. आइए आपको कुछ प्वॉइंट्स में बताते हैं.

भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स कई सेगमेंट में अपनी गाड़ियों की बिक्री करती है. कंपनी ने पिछले महीने यानी जून 2025 में Tata Harrier EV को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लॉन्च किया है. अगर आप इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि कंपनी की इस EV के टेक फीचर्स कैसे हैं और किस तरह काम करते हैं. आइए आपको बताते हैं.
QLED Display
टाटा हैरियर EV का 14.5 इंच का टचस्क्रीन इसके ICE वर्जन से बड़ा है और पहला QLED Display भी है. कार की डिस्प्ले स्लिक और आसानी से यूज की जा सकती है. ये हाई-क्वालिटी डिस्प्ले है, जो कि बिना किसी लैग के चलती है. इसका मेन्यू फीचर्स से भरा हुआ है और चलाने में भी आसान है. इसका UPI पेमेंट सिस्टम भी बहुत सुविधाजनक है.
540-डिग्री कैमरा
इसका 540-डिग्री कैमरा क्वालिटी बेहतरीन है और ट्रांसपेरेंट बोनट ऑफ-रोडिंग में काफी मदद करता है. इसका ट्रांसपेरेंट बोनट आपको फुल व्यू देता है, ताकि आप आसानी से ऑफ-रोडिंग के दौरान रास्ता जान सकें. इसके अलावा ऑल-अराउंड 360 डिग्री कैमरा डिस्प्ले और बेहतर हो सकता था. इसके साथ ही ब्लाइंड व्यू मॉनिटर डिस्प्ले थोड़ा ग्रेनी है.
डिजिटल मिरर और डैशकैम
डिजिटल मिरर सबसे अच्छा और यूजफुल फीचर है. इसका व्यू काफीक्लियर है और डैशकैम इन-बिल्ट रिकॉर्डिंग के लिए है.
समन मोड और पार्क असिस्ट
नई राउंड की काफी कूल है और समन मोड को असिस्ट करने के लिए यूज की जाती है. समन मोड की तुलना में पार्क असिस्ट ज्यादा उपयोगी है, जिसमें पार्किंग स्पॉट में रिवर्सिंग के दौरान पिछले 50 मीटर की जानकारी होती है.
ऑफ-रोड असिस्ट
इसका ऑफ-रोड असिस्ट एक उपयोगी फीचर है, जो कि कम स्पीड पर काम करता है और ऑफ-रोडिंग में क्रूज़ कंट्रोल की तरह मदद करता है.
JBL Audio System
इसका JBL ऑडियो सिस्टम Dolby Atmos के साथ मिलता है, जिसकी साउंड क्वालिटी बढ़िया है और कस्टमाइजेशन का विकल्प भी मिलता है.
ड्रिफ्ट मोड और बूस्ट मोड
इसका ड्रिफ्ट मोड SUV के लिए सही साबित नहीं होता है और बूस्ट मोड तुरंत पावर देता है और ड्राइविंग मजेदार बनाता है. i
यह भी पढ़ें:-
Kia Carens Clavis EV: आज से शुरू होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक MPV की बुकिंग, जानिए कीमत
टॉप हेडलाइंस

