एक्सप्लोरर
इस देश ने बनाए थे सबसे ज्यादा न्यूक्लियर बंकर, इन्हें फिर से क्यों कर रहा एक्टिव?
Which Country Has Most Nuclear Bunkers: दुनिया में एक ऐसा देश है, जो कि अपने संविधान में इमरजेंसी के दौरान नागरिकों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेता है. चलिए उस देश के बारे में जानते हैं.
कहा जाता है कि अगर आप शांति चाहते हैं तो आपको युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए. यूरोपीय देश स्विट्जरलैंड के संदर्भ में यह कथन एकदम सटीक बैठता है. अपनी बेइंतहा खूबसूरती और पर्यटन के लिए दुनियाभर में मशहूर यह देश पिछले 200 सालों से शांत है और यहां तब से कोई युद्ध नहीं लड़ा गया है और न फिलहाल इस बात की कोई आशंका है. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भी यह तटस्थ देशों में शामिल था. इसके बाद भी इस देश में सबसे ज्यादा परमाणु बंकर हैं, आखिर क्यों? चलिए जानें.
1/7

परमाणु हमले से अपने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए स्विट्जरलैंड की सरकार ने नियम बनाए हैं कि यहां पर कोई भी निर्माण कराना से पहले न्यूक्लियर शेल्टर बनाने पड़ते हैं. रिपोर्ट की मानें तो 88 लाख की आबादी वाले स्विट्जरलैंड में 3.7 लाख से ज्यादा बंकर मौजूद हैं.
2/7

स्विट्जरलैंड में स्विस आल्पस की मजबूत चट्टानों को गहराई तक खोदा गया है और इसमें सैकड़ों परमाणु रोधी बंकर बनाए हैं. साथ ही नागरिक और सैन्य सुरंगों का भी एक जाल है. इन बंकरों के गेट टीलों के नीचे की ओर बने हैं. ये दिखने में आम घर जैसे हैं, लेकिन आ असल में वो दो मीटर ऊंची कंक्रीट की दीवारें हैं.
Published at : 22 Jul 2025 06:20 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड

























