Rashifal
मेष साप्ताहिक राशिफल 29 दिसंबर से 4 जनवरी 2026 ( shaptahik Mesh Rashifal)
Shaptahik Mesh Rashifal (29 December to 4 january 2026): जाते हुए साल और आने वाले न्यू ईयर का पहला सप्ताह आपके लिए अत्यंत शुभ रहने वाला है. आपकी मेहनत और किए गए प्रयासों का पूरा फल मिलेगा. रुके हुए कार्यों में गति आएगी और लक्ष्य को पाने के लिए आप हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क भी करेंगे.
Health (स्वास्थ्य): यदि आप पिछले कुछ समय से किसी बीमारी से परेशान थे तो स्वास्थ्य में सुधार होगा. ऊर्जा का स्तर बेहतर रहेगा और मानसिक रूप से भी राहत महसूस करेंगे. नियमित दिनचर्या बनाए रखना लाभकारी रहेगा.
Business (व्यवसाय): धनागम के मजबूत योग बन रहे हैं. व्यवसाय में विस्तार की योजनाएं साकार होती नजर आएंगी और बाजार में आपकी साख बढ़ेगी. मिड वीक लंबी यात्रा या लॉन्ग ड्राइव की योजना बन सकती है, जो बिजनेसमैन के लिए लाभदायक साबित होगी.
Love & Family (प्रेम व परिवार): रिश्तों की दृष्टि से यह समय बेहद अनुकूल है. परिवार में एकता बनी रहेगी और भाई-बहनों के साथ प्रेम व सहयोग बढ़ेगा. लव पार्टनर के साथ पिकनिक या पार्टी के अवसर मिल सकते हैं. वैवाहिक जीवन सुखमय और संतुलित रहेगा.
Yuva (युवा): युवाओं के लिए यह समय नए लक्ष्य तय करने और नई प्लानिंग पर काम करने का है. वेल विशर्स और सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा, जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे.
Upay (उपाय): आज हनुमान जी का स्मरण करें और गुड़ व चने का दान करें. इससे कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी और सफलता के मार्ग प्रशस्त होंगे.



















