Rashifal
कुंभ साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 दिसंबर 2025 ( Weekly Aquarius Horoscope )
कुंभ राशि वीक स्टार्टिंग नार्मल रिजल्ट देने वाला साबित होगा. आपको अपने करियर बिज़नेस रिलेटेड लंबी अथवा छोटी दूरी की ट्रेवलिंग करनी पड़ सकती है. आपके सामने कुछ एक बड़े खर्च सामने आ सकते हैं. हालांकि खर्च के साथ-साथ विभिन्न स्रोतों से धन की आवक भी बनी रहेगी.
मिड वीक प्रॉपर्टी रिलेटेड सेल एंड परचेज कम्प्लीट हो सकती है. हालांकि ऐसा करते समय आपको कागज संबंधी कार्य बेहद सावधानी के साथ करने की आवश्यकता रहेगी अन्यथा एक छोटी सी भूल आपके लिए भविष्य में परेशानी का कारण बन सकती है.
मिड वीक आपको नियम-कानून तोड़ने या फिर किसी भी प्रकार का झूठ बोलने से बचना चाहिए अन्यथा आपको अपयश झेलना पड़ सकता है. एम्प्लॉयड पर्सन के मन में आजीविका के क्षेत्र में बदलाव करने का ख्याल आ सकता है, लेकिन उन्हें ऐसा कोई भी कदम जल्दबाजी या भावना में बहकर उठाने से बचना चाहिए.
बिजनेसमैन किसी भी प्रकार के जोखिम भरे निवेश से बचें. बात करें पर्सनल लाइफ की तो आपको स्वजनों की शिकवा-शिकायत झेलनी पड़ सकती है. पूर्व में किसी व्यक्ति के लिए आपके द्वारा कहे गये शब्द आपकी शर्मिंदिगी का कारण बन सकते हैं.
प्रेम संबंध में उतावलेपन से बचें और अपने पार्टनर की फीलिंग्स की कद्र करें. सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए अपने व्यस्त समय में से कुछ समय लाइफ पार्टनर और कुटुंब के लिए जरूर निकालें.





















