Rashifal
तुला साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 दिसंबर 2025 ( Weekly Libra Horoscope )
तुला राशि वीक स्टार्टिंग उनके द्वारा किए जाने वाले परिश्रम और प्रयास का फल थोड़ी देरी से अथवा कम प्राप्त हो सकता है. जिसके चलते उनके मन में थोड़ा उदास रह सकता है. कामकाज में आने वाली अड़चनों के साथ स्वजनों का सहयोग और समर्थन भी न मिल पाना आपकी चिंता का कारण बन सकता है.
आपको किसी भी कार्य में सफलता पाने लिए शॉर्टकट लेने अथवा नियम कानून को तोड़ने से बचना होगा अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं. यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो अधिक लाभ कमाने के चक्कर में बगैर सोचे-समझे अपने धन को किसी ऐसी जगह निवेश न करें जहां पर पैसा एक बार फंस जाने पर उसे निकालना मुश्किल का सबब बन जाए.
यदि आप पार्टनरशिप में बिज़नेस करते हैं तो कोई भी बड़ा डिसिशन लेने से पहले अपने वेल विशर की एडवाइस लेना न भूलें. एम्प्लॉयड पर्सन को अपना काम दूसरों के भरोसे छोड़ने तथा इमोशन में बहकर कोई बड़ा डिसिशन लेने से बचना चाहिए.
एम्प्लॉयड पर्सन को बॉस के मिजाज को समझने और अपने काम को बेहतर तरीके से करने का प्रयास करना होगा अन्यथा आपको अपनी गलतियों के लिए सभी के सामने डांट खानी पड़ सकती है. घरेलू समस्याओं को सुलझाने के लिए अपने सीनियर्स की राय को अनसुना न करें तथा अपने इमोशन को दूसरों के सामने सोच-समझकर प्रकट करें. स्वयं के साथ अपने पिता की सेहत का भी ख्याल रखें.




















