Rashifal
मकर साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 दिसंबर 2025 ( Weekly Capricorn Horoscope )
मकर राशि वीक स्टार्टिंग थोड़ा अपस-डाउन लिए रह सकता है. एम्प्लॉयड पर्सन के सिर पर सडनली से वर्कलोड का एक्स्ट्रा बर्डन आ सकता है, जिसे समय पूरा करने के लिए उन्हें अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना पड़ेगा.
करियर बिज़नेस हेतु किए गये प्रयास में अपेक्षा से कम फल की प्राप्ति होगी. जिसके चलते मन थोड़ा खिन्न रहेगा. हायर एजुकेशन के लिए प्रयासरत स्टूडेंट्स को मनचाही मुराद पूरा करने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.
मिड वीक किसी बात को लेकर कुटुंब में कलह का वातावरण बना रह सकता है. एन्सेस्ट्राल प्रॉपर्टी रिलेटेड कोई विवाद गहरा सकते हैं. संतान अथवा लाइफ पार्टनर से जुड़ी समस्या आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेगी.
कार्य विशेष में मनचाही सफलता या फिर पर्सनल लाइफ रिलेटेड प्रॉब्लम का मन मुताबिक हल न निकलने पर आपके मन में पलायन की इच्छा जगेगी. हालांकि आपको ऐसा करने से बचना होगा. आपको अपने हिस्से में आई रेस्पोंसिबिलिटी का खुद ही निर्वहन करना होगा.
रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए सगे-संबंधियों के दुख-दर्द में शामिल हों और चुगली करने वाले रिलेटिव से दूरी बनाए रखें. यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो आपको इसमें जल्दबाजी दिखाने की बजाय सही समय आने का इंतजार करना उचित रहेगा.





















