Rashifal
मिथुन साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 दिसंबर 2025 ( Weekly Gemini Horoscope )
मिथुन राशि वीक स्टार्टिंग आपके लिए अत्यधिक शुभता और सफलता लिए हुए है. आपके वो सभी कार्य पूरे होते हुए नजर आएंगे जिसके जल्द पूरे होने की आप आशा भी नहीं कर सकते थे. जॉब रिलेटेड ट्रेवलिंग हो सकती है. सीमित साधनों में भी असीमित सफलता और लाभ की प्राप्ति कर सकते हैं.
बिज़नेस में समझदारी से उठाए गये कदम आपके लिए न सिर्फ वर्तमान में बल्कि भविष्य में बड़े लाभ प्राप्ति का कारण बनेंगे. पार्टनरशिप में बिज़नेस या कोई दूसरा काम करते हैं, उन्हें विशेष लाभ की प्राप्ति होती हुई नजर आ रही है. आपको आकस्मिक लाभ की प्राप्ति संभव है.
सोचे हुए कार्य समय से पूरे होने पर आपका मनोबल काफी उंचा रहेगा. मिड वीक करियर बिज़नेस एंड पर्सनल लाइफ रिलेटेड कोई बड़ा डिसिशन ले सकते हैं. रिश्ते-नाते की दृष्टि से नार्मल रहने वाला है. आपको अपनों का सहयोग और समर्थन हासिल रहेगा.
भाई-बहनों के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगी. संवाद और सुलह के जरिए आप एन्सेस्ट्राल प्रॉपर्टी की प्राप्ति में आ रही अड़चनों को दूर करने में कामयाब होंगे. प्रेम प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी. अविवाहित लोगों का विवाह संबंधित बात आगे चल सकती है. वीकेंड घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे.





















