राशिफल
मिथुन साप्ताहिक राशिफल 12 से 18 जनवरी 2026 ( Weekly Gemini Horoscope )
मिथुन साप्ताहिक राशिफल 12 से 18 जनवरी 2026 के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत थोड़ी उठापटक के साथ होगी लेकिन उत्तरार्ध तक सभी चीजें सामान्य होती हुई नजर आएंगी.
इस सप्ताह आपको अपने कार्य में आलस्य अथवा लापरवाही करने से बचना चाहिए. यदि आप कार्यों को कल पर टालने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगा लेते हैं और अपने कार्य को पूरे मनोयोग से करते हैं तो आपको बड़ी सफलता भी मिल सकती है.
वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य फलप्रद रहने वाला है. कारोबार सामान्य गति से चलता हुआ नजर आएगा. यदि आप भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे हैं तो धन का लेनदेन एवं कागजी काम करते समय खूब सावधानी बरतें.
सप्ताह के मध्य में नौकरीपेशा लोगों को कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है. रिश्ते-नाते की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है. इस दौरान परिवार के किसी सदस्य के द्वारा गये तीखे वचन आपको मानसिक पीड़ा पहुंचा सकते हैं.
कुटुम्ब जनों के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है. प्रेम-प्रसंग में कुछेक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा.
उपाय: बुधवार के दिन किसी किन्नर हो हरे रंग के वस्त्र दान करें.




















