Rashifal
मिथुन साप्ताहिक राशिफल 29 दिसंबर से 4 जनवरी 2026 ( Weekly Gemini Horoscope )
Shaptahik Mithun Rashifal 29 December to 4 January 2026 in Hindi: यह सप्ताह की शुरुआत आपको अपनी सेहत, सामान और संबंधों—तीनों का विशेष ध्यान रखने का संकेत दे रही है. परिस्थितियां थोड़ी सतर्कता की मांग करेंगी. अचानक यात्रा या लॉन्ग ड्राइव का योग बन सकता है, इसलिए हर काम सोच-समझकर करें.
Health (स्वास्थ्य): स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नुकसानदेह हो सकती है. दिनचर्या और खानपान संतुलित न रखने पर पेट से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. मौसमी बीमारियों से भी सतर्क रहें. घर के किसी बुजुर्ग की सेहत पर विशेष ध्यान देना जरूरी रहेगा.
Business (व्यवसाय): मिड वीक में प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई मामला परेशानी खड़ी कर सकता है, जिसके समाधान के लिए कानूनी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ सकता है. हालांकि परिवार का सहयोग मिलने से स्थिति संभल जाएगी. व्यवसाय में गति थोड़ी धीमी रहेगी, लेकिन धीरे-धीरे धन लाभ होता रहेगा.
Love & Family (प्रेम व परिवार): पारिवारिक सहयोग मजबूत बना रहेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी और कठिन समय में लव पार्टनर का पूरा साथ मिलेगा, जिससे मानसिक संबल प्राप्त होगा.
Yuva (युवा): प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को मनचाही सफलता के लिए हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क पर भी ध्यान देना होगा. लक्ष्य पर फोकस बनाए रखना जरूरी है.
Upay (उपाय): बुधवार के दिन गणपति जी को दूर्वा अर्पित करें और हरे रंग का उपयोग अधिक करें. इससे मानसिक एकाग्रता और निर्णय क्षमता मजबूत होगी.




















