Rashifal
धनु साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 दिसंबर 2025 ( Weekly Sagittarius Horoscope )
धनु राशि वीक स्टार्टिंग मिलाजुला साबित हो सकता है. आप ऑफिस एंड पर्सनल लाइफ रिलेटेड तमाम चुनौतियों का पूर्व में आंकलन करने से चूक सकते हैं, जिसके चलते आपको तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
सडनली से आए कुछ बड़े खर्चे और पूर्व में चली आ रही देनदारी को चुकता करने के लिए बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है. आय के मुकाबले खर्च की अधिकता के चलते आपका बना-बनाया बजट गड़बड़ा सकता है.
एम्प्लॉयड पर्सन को अपने ऑफिस में मिले टारगेट को कम्पलीट करने के लिए मशीन की तरह काम करना पड़ सकता है. नतीजतन आपके भीतर न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक थकान भी बनी रहेगी. किसी भी प्रकार के विवाद को जन्म देना चाहिए और न ही किसी भी प्रकार के विवाद में अथवा झमेले में खुद को फंसाना चाहिए.
किसी भी मसले को आपसी बातचीत या फिर कहें संवाद के जरिए सुलझाना बेहतर रहेगा. बिजनेसमैन बिज़नेस रिलेटेड कोई भी बड़ा डिसिशन मार्केट के हालात को देखते हुए लें और जोखिम भरे निवेश से बचें.
समझदारी के साथ की जाने वाली बिज़नेस की डील बड़े लाभ का कारण बन सकती है. पर्सनल लाइफ को बेहतर बनाए रखने के लिए लोगों की सुनें ज्यादा और बोले कम. प्रेम संबंध में लव पार्टनर के इमोशन की कद्र करें. कठिन समय में लाइफ पार्टनर आपका संबल बने.





















