Rashifal
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 दिसंबर 2025 ( Weekly Scorpio Horoscope )
वृश्चिक राशि वीक स्टार्टिंग सही दिशा में प्रयास और परिश्रम करते रहते हैं तो आप पाएंगे कि धीरे-धीरे ही सही लेकिन उसमें आपको मनचाही सफलता एवं लाभ की प्राप्ति हो रही है. आप दूसरों से मदद की आस रखने की बजाय अपने काम को स्वयं ही समय से पूरा करने का प्रयास करना चाहिए.
बिज़नेस के लिए थोड़ा चुनौती भरा रह सकता है. आपको न सिर्फ मार्केट में सडनली से आई मंदी का बल्कि अपने कॉम्पिटिटर से भी कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है. आपकी जितनी आय नहीं होगी, उससे कहीं ज्यादा आपके सामने खर्चें बने रहेंगे. इस दौरान की गई ट्रेवलिंग थकान से भरी और अपेक्षा से कम फलदायी साबित होंगीं.
मिड वीक थोड़ा राहत भरा रह सकता है, लेकिन आपको अपने सपनों को पूरा करने के लिए उसे अपने पसीने से सींचना होगा. यदि आप किसी व्यावसायिक या घरेलू विवाद में होने वाले समझौते पर अपनी रजामंदी को नहीं जताते हैं तो वह मामला लंबे समय के लिए लटक सकता है.
पर्सनल रिलेशन को बेहतर बनाए रखने के लिए शिकवा-शिकायत करने की बजाय दूसरों को माफ करने अथवा पुरानी बातों को इग्नोर करने का प्रयास करें. प्रेम संबंध में उपजी गलतफहमियों को संवाद के जरिए दूर करें.





















