दिल्ली में लागू हुई महिला समृद्धि योजना, क्या है पात्रता.. शर्तें और आवेदन का तरीका, जानें पूरी जानकारी
Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली में लागू हुई महिला समृद्धि योजना. जानें किन महिलाओं को मिलेगा हर महीने 2500 रुपये का लाभ. जानें क्या हैं इसके लिए पात्रताएं और कैसे किया जा सकता है इसके लिए आवदेन.

Mahila Samriddhi Yojana: 8 मार्च यानी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का दिन दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ी सौगात लेकर आया. दिल्ली सरकार की ओर से महिलाओं को 2500 रुपये की स्कीम महिला समृद्धि योजना को लागू कर दिया गया है. अब दिल्ली में महिला समृद्धि योजना को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. योजना में क्या पात्रताए हैं. किन नियमों को तय किया गया है. और कैसे किया जा सकता है इस योजना में आवेदन.
इस बात की पूरी जानकारी सामने आ चुकी है. दिल्ली की लाखों महिलाओं के सरकार की इस योजना का लाभ मिलेगा. अगर आप भी है इस योजना में लाभ लेने के लिए पात्र. तो कर सकती हैं आवेदन. चलिए आपको बताते हैं क्या है इस योजना में लाभ लेने के लिए क्या हैं पात्रताएं और कैसे करना होगा इसके लिए आवेदन.
महिला समृद्धि योजना में क्या हैं पात्रताएं?
दिल्ली सरकार की ओर से महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना शुरू कर दी गई है. इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे. सरकार की ओर से यह राशि डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी. योजना में लाभ लेने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से कुछ पात्रताएं तय की गई हैं. उन पात्रताओं को पूरा करने वाली महिलाओं को ही योजना में लाभ मिल पाएगा.
दिल्ली सरकार की इस योजना का लाभ उम महिलाओं को मिलेगा. जिनके परिवार की सालाना इनकम 3 लाख रुपये तक है. योजना में सिर्फ वही महिलाएं लाभ ले सकती है. जो सरकारी नौकरी नहीं करती हैं. और जिनके परिवार में कोई आयकर दाता नहीं है. इसके अलावा वह महिलाएं जो सरकार की ओर से चलाई जा रही किसी वित्तीय योजना का लाभ नहीं ले रही हों. इसके साथ ही महिला को दिल्ली का मूल निवासी होना जरूरी है. और संबधित दस्तावेज भी जरूरी है.
पूरी करनी होगी यह शर्त
महिला समृद्धि योजना दिल्ली की महिलाओं के लिए है. इसके लिए दिल्ली का वोटर जरूरी दस्तावेज के तौर पर जमा करना होगा. लेकिन सिर्फ इतना ही काफी नहीं होगा. योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं को कम से कम पांच साल पहले तक दिल्ली का निवासी होना जरूरी है. यानी अगर कोई महिला किसी और जगह से आकर दिल्ली शिफ्ट हुई है और उसे अभी दिल्ली में चार साल ही हुए हैं. तो फिर वह एक साल बाद ही योजना में लाभ लेने के लिए अप्लाई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: हादसे में घायल लोगों का इतने लाख रुपये तक मुफ्त होगा इलाज, किसी भी हॉस्पिटल में हो सकता है ट्रीटमेंट
क्या है आवेदन की प्रक्रिया?
बता दें फिलहाल योजना में आवेदन को लेकर रजिस्ट्रेशन डेट को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन जल्द ही इसका ऐलान किया जा सकता है, योजना में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन करने की सहूलित मिल जाएगी. इसके अलावा बात की जाए तो सरकार की ओर से इसके लिए अलग से एक डेडिकेटेड पोर्टल लाॅन्च करने की तैयारी है. जिसमें महिलाएं अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगी.
यह भी पढ़ें: डिजीलॉकर में ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स रख सकते हैं आप, बड़ा आसान है पूरा प्रोसेस
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी. इसमें बात की जाए तो आधार कार्ज, दिल्ली की वोटर कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, एक्टिव बैंक अकाउंट.
यह भी पढ़ें: कितना कारगर है थैली में पानी भरकर मक्खी भगाने वाला हैक? जान लीजिए सच
टॉप हेडलाइंस
