डिजीलॉकर में ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स रख सकते हैं आप, बड़ा आसान है पूरा प्रोसेस
आइए जानते हैं कि डिजी लॉकर क्या है, इसे इस्तेमाल करने का तरीका और कौन कौनसे डॉक्यूमेंट्स आप इसमें जमा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल लॉकर को 1 जुलाई 2015 को लॉन्च किया गया था.

Digital Locker: डिजिटल लॉकर या DigiLocker डिजीलॉकर एक तरह का वर्चुअल लॉकर है. इसका इस्तेमाल कर आप अपने डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं. डिजीलॉकर में पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि के साथ कोई भी सरकारी प्रमाण पत्र स्टोर किए जा सकते हैं. डिजीलॉकर खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है. लेकिन क्या है इसे इस्तेमाल करने का तरीका और कौन कौनसे डॉक्यूमेंट्स आप इसमें जमा कर सकते हैं आइए आपको बताते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल लॉकर को 1 जुलाई 2015 को लॉन्च किया गया था.
इन दस्तावेजों को रख सकते हैं डिजिलॉकर में
दरअसल, डिजिलॉकर में आप पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी समेत अपने सभी सरकारी दस्तावेजों को रख सकते हैं. जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक जैसी परीक्षाओं की मार्कशीट भी शामिल हैं. इसके अलावा आप अपनी शैक्षिणिक डिग्रियां भी डिजीलॉकर में रख सकते हैं. इसके लिए आपको लॉगइन करके बस अपने दस्तावेज से जुड़ा रजि. नंबर या रोल नंबर दर्ज करना होता है. डिजिलॉकर सरकार से मान्यता प्राप्त और आधिकारिक डॉक्युमेंट एप्लीकेशन है. जिससे दस्तावेज पेश करना मान्य होता है. अगर ट्रैफिक पुलिस भी आपसे वाहन चलाते वक्त दस्तावेज मांगती है तो आप इसे डिजिलॉकर से दिखा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या किसानों को मिल सकती है अटकी हुई 19वीं किस्त, जान लें इसे लेकर नियम
इस तरह होता है लॉगइन प्रोसेस
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर जाकर डिजीलॉकर के एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी की सहायता से लॉगइन करना होगा. लेकिन अभी आप इसके इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आपको ई-केवाईसी की जरूरत होगी जिसे आप घर बैठे कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड से डिजीलॉकर को लिंक करना होगा. जिसके लिए आधार नंबर डालकर आपके रजि. मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को एप्लीकेशन में दर्ज करना होगा. केवाईसी होते ही आप डिजीलॉकर को इस्तेमाल कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ने के बाद मिलते हैं ये फायदे, जानें अपने काम की बात
टॉप हेडलाइंस
