एक्सप्लोरर
हादसे में घायल लोगों का इतने लाख रुपये तक मुफ्त होगा इलाज, किसी भी हॉस्पिटल में हो सकता है ट्रीटमेंट
Free Treatment: सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों के लिए सरकार की तरफ से राहत की खबर आई है, अब ऐसे लोगों का अस्पताल में मुफ्त इलाज शुरू हो सकता है.
हर साल भारत में लाखों लोगों की सड़क हादसे में मौत हो जाती है. वहीं कुछ लोग हमेशा के लिए दिव्यांग हो जाते हैं. इससे बचने के लिए सरकार की तरफ से तमाम यातायात नियम बनाए गए हैं.
1/6

सड़क हादसों में मौत का एक बड़ा कारण समय पर इलाज नहीं मिल पाना भी है, यानी एक्सीडेंट के बाद वक्त रहते लोगों को अस्पताल तक नहीं पहुंचाया जाता है. जो लोग अस्पताल पहुंच भी जाते हैं, उन्हें पहले तमाम तरह की फॉर्मेलिटी से गुजरना पड़ता है.
2/6

इसी को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से एक्सीडेंट में घायल लोगों को 1.5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है. बताया गया है कि इसी महीने से ये सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.
3/6

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI इस पूरे मामले में नोडल एजेंसी की तरह काम करेगी. इसके लिए हरियाणा और पंजाब समेत कुल 6 राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट चलाया गया था, जो सफल रहा.
4/6

यानी अब अगर किसी का एक्सीडेंट होता है और उसे कोई अस्पताल तक पहुंचाता है तो तुरंत उसका इलाज शुरू हो जाएगा. इसमें ये नहीं देखा जाएगा कि उसका परिवार कहां है या फिर बिल के पैसे कौन देगा.
5/6

रोड एक्सीडेंट में घायल हुए शख्स के शुरुआती इलाज का पूरा खर्च सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की तरफ से उठाया जाएगा, अगर खर्च 1.5 लाख से ऊपर जाता है तो इसके बाद परिवार को इसका भुगतान करना होगा.
6/6

बता दें कि एक्सीडेंट के बाद का एक घंटा गोल्डन आवर कहलाता है, यानी यही वो वक्त है जिसमें ये तय होता है कि इंसान की जान बचेगी या फिर नहीं. ऐसे में जिन लोगों को तुरंत इलाज मिल जाता है, वो जिंदा बच जाते हैं.
Published at : 04 Mar 2025 03:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























