सर्दियों में गीजर के इस्तेमाल से आता है ज्यादा बिल, इन टिप्स से होगी हजारों की बचत
Geyser Using Tips: सर्दियों में गीजर के इस्तेमाल से बिजली के बल के बढ़ने से परेशान है. तो आपको बताएंगे कुछ टिप्स जो बिजली के बिल को कम करने में करेंगे आपकी मदद. चलिए जानते हैं इनके बारे में.

Geyser Using Tips: भारत में सर्दियों की दस्तक हो चुकी है. नवंबर खत्म होते ही खूब कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी. सर्दियों में लोगों को जिस चीज से भी ठंड लग वह उस चीज से दूर रहते हैं. तो वहीं पानी की बात की जाए तो ठंड के मौसम में ठंडा पानी से नहाना या बर्तन धोना काफी मुश्किल काम हो जाता है. बहुत से लोग पानी गर्म करके नहाते हैं और गर्म पानी से ही बर्तन धोते हैं.
अक्सर इसके लिए लोग गीजर का इस्तेमाल करते हैं. सर्दियों में अब लोगों के घरों में गीजर का इस्तेमाल होना बेहद आम हो चला है. लेकिन गीजर चलाने से बिजली का बिल काफी ज्यादा बढ़ जाता है. और आपके घर में भी गीजर है और आप भी बिजली के बल के बढ़ने से परेशान है तो आपको बताएंगे कुछ टिप्स जो बिजली के बिल को कम करने में करेंगे आपकी मदद चलिए जानते हैं इनके बारे में.
कभी भी गीजर ऑन ना छोड़ें
गीजर के इस्तेमाल से बिजली का बिल कम करने के लिए जो सबसे जरूरी और सबसे सामान्य बात है. वह है उसे लगातार न चलाना. गीजर को अक्सर लोग जब पानी गर्म करने के लिए चालू करते हैं. तो बहुत देर तक उसे बंद ही नहीं करते. ऐसे में गीजर लगातार चलता रहता है जिससे बिजली का बिल ज्यादा आता है. और गीजर पर भी काफी दबाव आता है. हालांकि जो लोग पुराने गीजर इस्तेमाल कर रहे हैं. उनमें समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. नए गीजर में आपको ऑटो कट की सुविधा मिल जाती है.
यह भी पढ़ें: इस योजना में 5000 रुपये करें जमा, इतने साल में जमा हो जाएगा 72 लाख का फंड, जानें पूरी कैलकुलेशन
नई तकनीक का गीजर लें
सामान्य तौर पर लोग जो गीजर लगवा लेते हैं. फिर सालों साल उसी गीजर का इस्तेमाल करते हैं. पुराने गीजर के इस्तेमाल से बिजली का दबाव ज्यादा होता है. वह ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी खर्च करता है. इस वजह से बिल ज्यादा आता है. आजकल मार्केट में नए गीजर भी मौजूद है. तो साथ ही फाइव स्टार रेटिंग के गीजर भी बिल कम करने में मदद करते हैं.
यह भी पढ़ें: किसान योजना में नाम जुड़वाना है काफी आसान, बस पास होने चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स
बड़ा गीजर होता है फायदेमंद
नॉर्मली अगर आप छोटा गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बार-बार पानी गर्म करना पड़ता है. लेकिन नहीं अगर आप बड़े गीजर का इस्तेमाल करते हैं. तो आपको एक बार ही पानी गर्म करना पड़ेगा और आप उसे ज्यादा इस्तेमाल कर पाएंगे. छोटs गीजर में पानी जल्दी खत्म हो जाता है. इसलिए आपको गीजर दोबारा चलना पड़ता है और इससे बिजली को इस्तेमाल ज्यादा होती है बिल ज्यादा आता है. अगर इन टिप्स को आप फॉलो करेंगे तो आप महीने के हजारों रुपये बचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रेन के जनरल क्लास में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, रेलवे का यह प्लान सफर बनाएगा आसान