16th September History: आज के दिन कई देशों ने तोड़ी थीं गुलामी की जंजीरें, तो सुब्बालक्ष्मी के रूप में भारत को मिला था संगीत का भारत रत्न
15 September Historical Event: 16 सितंबर वैसे तो कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह है, लेकिन मुख्य रूप से आज ही के दिन ब्रिटेन ने दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन पर कब्जा किया था. 1821 में मैक्सिको आजाद हुआ था.

Historical Day on 16th September: सितंबर आधा बीत चुका है. कैलेंडर की तारीख अब 1 से बढ़ते बढ़ते 16 की तरफ आ चुकी है. तारीख के साथ-साथ दिन बदल रहे हैं और इतिहास भी. 15 के बाद अब बारी है 16 की और 16 सितंबर भी कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह है. बाकी की तारीखों की तरह ही इसका भी अपना अलग महत्व और इतिहास है. इनमें से कुछ ऐसी भी घटनाएं हैं जो रोमांचित भी करती हैं. चलिए फिर आपको बताते हैं आखिर क्या है 16 सितंबर का इतिहास. कौन सी घटनाएं हैं जो आज भी लोगों को करती हैं रोमांचित.
भारत के लिए इसलिए खास दिन
भारत रत्न एमएस सुब्बालक्ष्मी का जन्म 16 सितंबर 1916 को हुआ था. एम. एस. सुब्बालक्ष्मी को संगीत जगत की अप्रतिम प्रतिभा और अविवादित सुर साम्राज्ञी के तौर पर जाना जाता है. भारत के लिहाज से देखें तो इतिहास में 16 सितंबर की तारीख संगीत की इस महान साधिका के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है.
तमिलनाडु के मदुरै शहर में जन्मी सुब्बालक्ष्मी ने 5 साल की उम्र में संगीत की शिक्षा ग्रहण करनी शुरू की थी. उन्होंने देश की बहुत सी भाषाओं में गीत गाए. यह उनकी कला साधना का ही प्रभाव था कि लता मंगेशकर ने उन्हें 'तपस्विनी' कहा, उस्ताद बडे गुलाम अली खां ने उन्हें 'सुस्वरलक्ष्मी' का नाम दिया, किशोरी आमोनकर उन्हें 'आठवां सुर' कहती थीं, जो संगीत के सात सुरों से ऊंचा है. उन्हें कला क्षेत्र में योगदान के लिए 1954 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. 1998 में भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न से नवाजा.
देश-दुनिया के इतिहास में 16 सितंबर की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:-
- 1795 : ब्रिटेन ने दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन पर कब्जा किया था.
- 1821 : मैक्सिको आज ही के दिन स्पेन से आजाद हुआ था.
- 1848 : फ्रांसिसी उपनिवेश से दास प्रथा खत्म हुई थी.
- 1861 : आज ही के दिन से ब्रिटेन में पोस्ट आफिस में बचत खाता खोले जाने की शुरुआत हुई थी.
- 1893 : झंडा गीत `विजयी विश्व तिरंगा प्यारा' के रचयिता श्यामलाल गुप्त पार्षद का जन्म हुआ था.
- 1906 : नार्वे के रोएल्ड एमंडसन ने चुंबकीय दक्षिणी ध्रुव की खोज की.
- 1947 : टोक्यो के सईतामा में चक्रवाती तूफान कैथलीन से 1,930 लोगों की मौत हो गई.
- 1963 : मलया सिंगापुर ब्रिटिश नार्दन वोनियो से मलेशिया का गठन हुआ था.
- 1965 : परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक एबी तारापोरे की मौत हुई थी.
- 1967 : सोवियत संघ ने पूर्वी कजाख में परमाणु परीक्षण किया.
- 1975 : केप वर्डे, मोजाम्बिक, साओ टोमे और प्रिंसिप संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुए.
- 1975 : पापुआ न्यू गिनी ने ऑस्ट्रेलिया से स्वतंत्रता हासिल की थी.
- 1978 : जनरल जिया उल हक पाकिस्तान के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे.
- 1986 : दक्षिण अफ़्रीका की एक सोने की खदान में फंस जाने से 177 लोग मारे गए.
- 2007 : वन टू गो एयरलांइस का विमान थाईलैंड में दुर्घटनाग्रस्त होने से 89 लोगों की जान गई थी.
- 1986 : दक्षिण अफ़्रीका की एक सोने की खदान में फंस जाने से 177 लोग मारे गए.
- 1986 : दक्षिण अफ़्रीका की एक सोने की खदान में फंस जाने से 177 लोग मारे गए।
- 2013 : वॉशिंगटन में एक बंदूकधारी ने नौसेना के एक शिविर में 12 लोगों की गोली मारकर हत्या की.
- 2014 : इस्लामिक स्टेट ने सीरियाई कुर्दिश लड़ाकों के खिलाफ युद्ध छेड़ा.
- 2017 : भारतीय वायुसेना के सबसे वरिष्ठ एवं पांच सितारा रैंक पर पहुंचने वाले एकमात्र मार्शल अर्जन सिंह का निधन हुआ था.
- 2020: विदुषी, लेखिका और कलाविद डॉ. कपिला वात्स्यायन का निधन.
ये भी पढ़ें
मां के लिए खाना बनाती दिखी 2 साल की बच्ची, दिल जीत लेगा ये क्यूट Video
टॉप हेडलाइंस

