Parliament Monsoon Session: मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी हुआ भयंकर हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
Sansad Monsoon Session: मॉनसून सत्र का तीसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. विपक्ष के सांसदों ने जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और SIR को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की.
LIVE

Background
संसद के मॉनसून सत्र का आज बुधवार (23 जुलाई) को तीसरा दिन है. शुरुआती दो दिनों की कार्यवाही हंगामे की वजह से सिमट गई, लेकिन तीसरे दिन कुछ मुद्दों पर बहस हो सकती है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को घेरने की कोशिश की. सत्र के तीसरे दिन की शुरुआत भी भारी हंगामे के साथ हो सकता है. ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में SIR समेत कई अहम मुद्दे विपक्ष की चर्चा वाली लिस्ट में शामिल हैं.
मॉनसून सत्र के दूसरे मंगलवार को बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर भारी हंगामा हुआ था. यह मसला तीसरे दिन भी बहस का हिस्सा बन सकता है. विपक्ष ने दूसरे दिन भयंकर हंगामा किया और संसद के बाहर प्रदर्शन भी किया. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि पहले महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में वोटर बढ़ाकर चुनाव की चोरी की गई. अब बिहार में वोटर के नाम काटकर यही करने की कोशिश की जा रही है.
Parliament Monsoon Session: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
मॉनसून सत्र का आज (बुधवार) तीसरा दिन था, लेकिन यह भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल (गुरुवार) तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
Parliament Monsoon Session Live: राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को घेरा
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा, ''हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं, ये सच्चाई है! बिहार में SIR के नाम पर SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों के वोट चुराए जा रहे हैं. हम चुप नहीं बैठेंगे.''
हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं, ये सच्चाई है!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 23, 2025
महाराष्ट्र में कैसे मैच फिक्सिंग हुई, हमने सबको दिखाया।
कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की जांच की - वहां बड़े पैमाने पर वोट चोरी मिली, जल्द जनता के सामने लाएंगे।
बिहार में SIR के नाम पर SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों… pic.twitter.com/AxJRfUJqjT
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























