'दोनों को साथ देखकर ही लग रहा डर', काजोल-ट्विंकल के अपकमिंग शो से घबराए अक्षय कुमार
Too Much With Kajol and Twinkle: काजोल और ट्विंकल खन्ना एक ब्रांड न्यू शो में साथ आ रही हैं. टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' नाम के इस शो को लेकर अक्षय कुमार ने बड़ा मजेदार रिएक्शन दिया है.

प्राइम वीडियो के एक ब्रांड न्यू टॉक शो में काजोल और ट्विंकल खन्ना पहली बार पर्दे पर साथ नज़र आएंगी. 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' नाम के इस शो को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट हैं. वहीं अक्षय कुमार ने भी ट्विंकल खन्ना और काजोल के इस शो को लेकर मजेदार रिएक्शन दिया है.
काजोल-ट्विंकल के टॉक शो पर अक्षय कुमार ने दिया मजेदार रिएक्शन
जैसा कि उम्मीद थी, अक्षय कुमार ने काजोल और ट्विंकल के टॉक शो को लेकर फनी रिएक्शन दिया है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "पोस्टर पर आप दोनों को साथ देखकर ही डर लग रहा है, असल शो में मची अफ़रा-तफ़री की कल्पना भी नहीं कर सकता." हालांकि खिलाड़ी कुमार ने ये खुलासा नहीं किया कि वह शो में बतौर गेस्ट शामिल होंगे या नहीं.
प्राइम वीडियो पर आएगा "टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल खन्ना"
बता दे कि मंगलवार को, प्राइम वीडियो ने "टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल खन्ना" नाम के एक नए टॉक शो की अनाउंसमेंट की थी. अपकमिंग शो के पोस्टर में काजोल और ट्विंकल पर्दे के पीछे से झांकती हुई, हैरान-परेशान दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही ओटीटी दिग्गज ने कैप्शन मे लिखा है, "उन्हें चाय मिल गई है, और अब बहुत कुछ छूट रहा है." वहीं फैंस ने भी तुरंत ही शो में अजय देवगन और अक्षय कुमार को पहले गेस्ट के रूप में देखने की इच्छा जाहिर की, और यहां तक कि होस्ट से उन्हें रोस्ट करने की रिक्वेस्ट भी की.
View this post on Instagram
टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल के बारे में
बनिजय एशिया द्वारा निर्मित, इस शो में बॉलीवुड के सबसे बड़े नामों और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल को एक शानदार और बेबाक टॉक शो के रूप में प्रेजेंट किया जा रहा है, जिसमें दोनों कलाकार सबसे दिलचस्प टॉपिक्स पर अपने व्यूज देंगीं. इस शो की रिलीज़ डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें:-Son of Sardaar 2: 'सैयारा' के तूफान के आगे 'सन ऑफ सरदार 2' कर पाएगी बंपर ओपनिंग? जानें- प्रीडिक्शन रिपोर्ट

