मकर संक्रांति के दिन जयपुर में पतंगबाजी पर रोक? प्रशासन ने जारी किए आदेश, नोट कर लें समय
Makar Sankranti: चाइनीज मांझे से घायल होने वाले परिंदों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में प्रशासन को मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी पर रोक से संबंधित आदेश जारी करना पड़ा है.

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर होने वाली पतंगबाजी दिनों दिन घातक साबित होती जा रही है. चायनीज मांझे ने सड़क पर चलने वालों के लिए मुसीबत खड़ी कर रखी है. पतंग की डोर से होने वाले हादसों को रोकने के लिए जयपुर प्रशासन सख्त हो गया है. मकर संक्रांति के दिन चार घंटे पतंगबाजी पर रोक का आदेश जारी हुआ है. जयपुर में 14 जनवरी को पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. प्रशासन का आदेश सुबह छह से आठ और शाम पांच से सात बजे तक लागू रहेगा.
आदेश के मुताबिक 14 जनवरी को सुबह छह से आठ और शाम पांच से सात बजे तक पतंगबाज़ी पर पाबंदी होगी. सांगानेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास भी पतंगबाजी पर रोक रहेगी. एक किलोमीटर के दायरे में आदेश लागू रहेगा. जयपुर एयरपोर्ट के नज़दीक की करीब डेढ़ दर्जन कॉलोनी वासियों से भी पतंग नहीं उड़ाने की अपील की गई है. इन इलाकों में पतंग और डोर की बिक्री पर भी पाबंदी रहेगी.
मकर संक्रांति पर जयपुर में नहीं उड़ेगी पतंग
विमान परिचालन के दौरान होनेवाली परेशानियों को देखते हुए फैसला लिया गया है. मकर संक्रांति पर शाम में लोग छतों से कंदील और लालटेन भी जलाकर उड़ाते हैं. एयरपोर्ट इलाके में इस बार ऐसा करने पर भी रोक रहेगी. चाइनीज मांझा से हादसे का उदाहरण सीकर जिले में देखने को मिला.
हादसों को रोकने के लिए प्रशासन का फैसला
रविवार को प्रिंस दोस्तों के साथ पतंग लूटने चला गया. कट कर आई पतंग को लूटने के लिए प्रिंस दौड़ा. चाइनीज मांझा वाली पतंग 11 केवी बिजली लाइन के तार से अटक गई थी. प्रिंस ने तार पर लटकी हुई पतंग की डोर को अपनी ओर खींचा. बिजली का करंट लगने से प्रिंस की मौके पर मौत हो गई. जयपुर समेत पूरे प्रदेश में पुलिस की टीम चाइनीज मांझा केखिलाफ अभियान चलाए हुए है. पुलिस की सख्ती के बावजूद चाइनीज मांझा धड़ल्ले से बिक रहा है.
ये भी पढ़ें-
Jalore: जादू टोना के नाम पर सोने के आभूषण ठगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश में पुलिस
टॉप हेडलाइंस

