एक्सप्लोरर
कागज से नहीं बनते भारतीय करेंसी के नोट, जानिए तो फिर ये मैटेरियल कौनसा है?
Indian Currency Notes: आपने ये महसूस किया होगा कि भारत के करेंसी नोट का कागज थोड़ा अलग होता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं वैसे ये कागज नहीं, कुछ और होता है. तो जानते हैं फिर नोट किससे बनते हैं...

भारत के करेंसी नोट का कागज थोड़ा अलग होता है.
1/6

कई लोगों का मानना होता है कि करेंसी नोट किसी खास कागज से बने होते हैं. लेकिन, ऐसा नहीं है. नोट छापने के लिए कागज का इस्तेमाल नहीं होती है.
2/6

आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक करेंसी नोट 100 फीसदी कॉटन से बनाए जाते हैं यानी ये कागज नहीं कपास से बनते हैं.
3/6

कहां छपते हैं नोट?- भारत में नोट चार प्रेस में छापे जाते हैं, इनमें दो प्रेस भारत सरकार के अंडर में है और दो रिजर्व बैंक के अंडर में आते हैं.
4/6

ये प्रेस नासिक, देवास, मैसूर और सालबोनी में हैं, जहां पर बैंक नोट की छपाई की जाती है.
5/6

वहीं, अगर सिक्कों की बात करें तो ये सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंट मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की चार मिंट में बनाए जाते हैं. ये मिंट मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता और नोएडा में है.
6/6

सिक्के रिजर्व बैंक एक्ट के सेक्शन 38 के तहत इश्यू किए जाते हैं.
Published at : 17 Jan 2024 01:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement