एक्सप्लोरर
इस देश ने कुत्ते का मांस खाने पर लगाया बैन, मिलती है सजा; जानिए क्यों करना पड़ा ऐसा
Dog Meat Banned: दुनिया में विचित्र तरीके के लोग पाए जाते हैं. एक देश ऐसा भी है, जहां पर लोग कुत्ते का मीट खाना पसंद करते थे, लेकिन अब वहां की सरकार ने कुत्ते के मीट पर बैन लगा दिया है.
खाने-पीने के मामले में दुनिया में दो तरीके लोग हैं, एक वेज और दूसरे नॉनवेज. नॉनवेज खाने में आमतौर पर लोग चिकन, मटन, मछली, बीफ, पोर्क जैसी चीजें खाना ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का एक देश है, जहां पर लोग कुत्ते का मीट खाना पसंद करते थे. लेकिन हाल ही में उस देश की सरकार ने कुत्ते के मीट पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसके बाद से उस देश में हाहाकार मचा हुआ है. चलिए जानें कि उनको ऐसा क्यों करना पड़ा.
1/7

इस देश का नाम दक्षिण कोरिया है और वहां पर कुत्ते के मीट पर बैन लगाने का फैसला 2025 में लिया गया था. वहां पर कुत्ते के मांस उद्योग पर पूरी तरह से प्रतिबंध फरवरी 2027 तक लागू रहेगा.
2/7

इस कदम को वहां पर देश की नेशनल असेंबली ने सर्वसम्मति से पारित किया था, जो कि इस व्यापार के हर चरण यानि प्रजनन, वध, वितरण और उपभोग को अपराध घोषित करता है.
Published at : 24 Jul 2025 03:14 PM (IST)
और देखें
























