क्या होता है 'सैयारा' शब्द का मतलब?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @aneetpadda_

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा इन दिनों हर तरफ चर्चा में है

Image Source: @aneetpadda_

इस फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है और थिएटर में शो हाउसफुल जा रहे हैं

Image Source: @aneetpadda_

18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने कुछ ही दिनों में 113 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है

Image Source: @aneetpadda_

कई लोग इस फिल्म से जुड़ी चीजों को गूगल पर सर्च कर रहे हैं तो कुछ लोग इसके नाम को लेकर की कई सवाल कर रहे हैं

Image Source: @aneetpadda_

ऐसे में चलिए जानते हैं कि सैयारा शब्द का मतलब क्या होता है

Image Source: @aneetpadda_

सैयारा शब्द का मतलब घूमता हुआ तारा या आसमान में घूमने वाला ग्रह होता है

Image Source: pexels

सैयारा एक खूबसूरत शब्द है जो उर्दू और अरबी दोनों भाषाओं से लिया गया है

Image Source: @aneetpadda_

अरबी भाषा में सैयारा का मतलब लगातार चलने वाला या घूमते रहने वाला तारा होता है

Image Source: pexels

वहीं उर्दू में किसी भी चलने वाले खगोलीय पिंड को सैयारा कहा जाता है

Image Source: pexels