एक्सप्लोरर
क्या कम स्पीड पर पंखा चलाने से कम आता है बिजली का बिल? जान लीजिए सच्चाई
कई लोगों का मानना है कि कम स्पीड पर पंखा चलाने से बिजली की खपत भी कम होती है, लेकिन चलिए आज जान लेते हैं कि आखिर इसमें कितनी सच्चाई है.

यह एक आम धारणा है कि पंखे को कम स्पीड पर चलाने से बिजली की खपत कम होती है और बिजली का बिल कम आता है, लेकिन सच में ऐसा होता है? चलिए इसकी सच्चाई जान लेते हैं.
1/6

बता दें पंखा एक इलेक्ट्रिक मोटर पर काम करता है. जब हम पंखे की स्पीड कम करते हैं, तो हम वास्तव में मोटर को कम गति से चलने के लिए कह रहे होते हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मोटर को कम बिजली की जरुरत होगी.
2/6

गौरतलब है कि पुराने पंखों में मैकेनिकल रेगुलेटर होते हैं जो पंखे की गति को कम करने के लिए मोटर में प्रतिरोध बढ़ा देते हैं. इस प्रोसेस में कुछ बिजली खर्च होती है, लेकिन यह कम होती है. इसलिए पुराने पंखों में कम स्पीड पर चलाने से थोड़ी सी बिजली की बचत हो सकती है.
3/6

नए पंखों में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर होते हैं जो मोटर को सीधे नियंत्रित करते हैं. इन पंखों में कम स्पीड पर चलाने से बिजली की खपत में बहुत कम अंतर होता है. कुछ मामलों में कम स्पीड पर चलाने से बिजली की खपत थोड़ी बढ़ भी सकती है क्योंकि रेगुलेटर को भी बिजली की आवश्यकता होती है.
4/6

इसके अलावा पंखे की ऊर्जा दक्षता भी एक खास कारक है. ऊर्जा दक्ष पंखे कम बिजली खपत करते हैं और कम स्पीड पर चलाने से इनमें और भी कम बिजली खर्च होती है.
5/6

बता दें बड़े पंखे छोटे पंखों की तुलना में अधिक बिजली खपत करते हैं. हालांकि बड़े कमरे को ठंडा करने के लिए ज्यादा बिजली की जरुरत होती है. कमरे का तापमान जितना ज्यादा होगा, पंखे को उतनी ही अधिक बिजली की जरुरत होगी.
6/6

हालांकि कम स्पीड पर पंखा चलाने से बिजली की खपत में थोड़ी सी बचत हो सकती है, लेकिन यह बचत बहुत कम होती है. अगर आप बिजली बचाना चाहते हैं तो आपको दूसरे तरीकों पर ध्यान देना चाहिए. जैसे ज्यादा तेज चलने वाले पखों का उपयोग करना चाहिए. साथ ही उसे तभी उपयोग में लेना चाहिए जब कमरे में कोई हो.
Published at : 26 Oct 2024 07:01 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement