मेडिकल स्टोर पर मिलती है नकली दवाएं भी, ऐसे पता करें आप जो दवा खरीद रहे हैं असली है कि नहीं
Fake Medicine Identification: आजकल नकली दवाएं भी हूबहू असली जैसी दिखने लगी हैं. ऐसे में असली और नकली दवा पहचानना बहुत जरूरी हो जाता है. चलिए आपको बताते हैं कैसे पता कर सकते हैं आप.

बीमार पड़ने पर डॉक्टर की बताई दवाएं खरीदना हर किसी की मजबूरी होती है. लोग मेडिकल स्टोर पर भरोसे के साथ दवा खरीदते हैं. क्योंकि यही उम्मीद होती है कि इलाज सही होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली हर दवा असली हो, इसकी कोई गारंटी नहीं होती. असल में दवा बाजार में नकली दवाओं का खेल भी खूब चलता है.
कई बार लोग नकली दवाएं खरीदकर खा लेते हैं और खुद को ठीक होने की जगह और बीमार कर बैठते हैं. दवाओं की पैकिंग देखकर अक्सर लोग धोखा खा जाते हैं. क्योंकि आजकल नकली दवाएं भी हूबहू असली जैसी दिखने लगी हैं. ऐसे में असली और नकली दवा पहचानना बहुत जरूरी हो जाता है. चलिए आपको बताते हैं कैसे पता कर सकते हैं आप.
पैकेजिंग से कर सकते हैं
नकली और असली दवा पहचानने का सबसे आसान तरीका है पैकेजिंग को ध्यान से देखना. असली दवा की पैकिंग एक दम सही और ब्रांड के लोगो के साथ आती है. लेकिन नकली दवा की पैकिंग पर प्रिंट हल्का या धुंधला हो सकता है. ब्रांड का लोगो थोड़ा अजीब या टेढ़ा दिखाई दे सकता है. असली दवा पर मैन्युफैक्चरिंग डेट, एक्सपायरी डेट, बैच नंबर और एमआरपी बिल्कुल क्लियर लिखी होती है.
यह भी पढ़ें: अगर हो जाएं ऑनलाइन ठगी, तो तुरंत इस नंबर पर करें काॅल
लेकिन वहीं अगर नकली दवाओं की बात करें तो उनमें यह जानकारी या तो गायब रहती है या फिर बहुत ही हल्की प्रिंट होती है. अगर आपको दवाई की पैकिंग में किसी भी तरह की गड़बड़ लग रही है. तो उस मेडिकल स्टोर पर से दवा बिल्कुल न खरीदें.
क्यूआर कोड से भी कर सकते हैं पता
इसके अलावा असली दवाई पर होलोग्राम या क्यूआर कोड भी होता है, जिसे स्कैन करके दवा की असलियत पता की जा सकती है. इसके लिए आपको मोबाइल का स्कैनर ओपन कर के दवा पर मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन करना है. स्कैन करते ही दवा से जुड़ी असली कंपनी का नाम, मैन्युफैक्चरिंग डेट, बैच नंबर और दूसरी डिटेल आपके फोन पर दिख जाएगी.
यह भी पढ़ें: मिडिल बर्थ पर कितनी देर तक सो सकते हैं यात्री, सफर करने से पहले जान लें रेलवे का ये नियम
अगर स्कैन करने पर कोई जानकारी नहीं आती या गलत डिटेल सामने आती है. तो समझ जाइए दवा नकली है. असली दवा का क्यूआर कोड हमेशा एक्टिव रहता है और तुरंत जानकारी दिखाता है. नकली दवा बनाने वाले या तो क्यूआर कोड लगाते ही नहीं हैं या फिर वह स्कैन करने पर फेल हो जाता है.
यह भी पढ़ें: इन लोगों को नहीं मिलता पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ, जानिए पात्रता से लेकर आवेदन करने का तरीका
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL