गाजीपुर में झंडा लगाने को लेकर विवाद, दो समुदाय के लोगों के बीच हुई हिंसक झड़प
UP News: गाजीपुर में मुस्लिम समुदाय के कुछ युवकों ने झंडा लगाने को लेकर हुए विवाद मे कांवड़ियों पर हमला कर दिया. पुलिस ने मामले में 13 नाम लोगों पर केस दर्ज किया है.

गाजीपुर में कांवड़ियो पर हमला किया गया है. जिले नोनहरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर हबीबुल्लाह गांव में कांवड़ियों के द्वारा परंपरागत झंडा लगाया जा रहा था. आरोप है कि इस दौरान स्थानीय मुस्लिम समाज के युवाओं ने झंडा लगाने का विरोध शुरू कर दिया, देखते ही देखते नौबत मारपीट तक पहुंच गई. आरोप है कि मुस्लिम समाज के युवकों के हमले में कई कावड़िये घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 स्थानीय लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. साथ ही करीब 30 से 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.
जानकारी के मुताबिक, नोनहरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर हबीबुल्लाह जहां पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी कावड़ यात्रा निकाला गया था और इसी कावड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों के द्वारा परंपरागत तरीके से झंडा बांधे जाने का कार्य किया जा रहा था. तभी वहां के स्थानीय मुस्लिम समाज के कुछ युवाओं ने पहले आपत्ति जताई, फिर इसके बाद कांवड़ियों पर हमला कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर डंडे बरसाए गए. वहीं मारपीट की इस घटना में कई कावड़ियां घायल हुए थे.
पुलिस ने 13 लोगों को किया नामजद
इसी मामले को लेकर भाला गांव के रहने वाले नीरज सिंह ने थाना में तहरीर दी, मगर तत्कालीनी थाना अध्यक्ष ने मामले कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दरोगा को तत्काल सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर कर दिया. नए थाना अध्यक्ष ने कारभार ग्रहण करते ही इस मामले को प्रमुखता से लेते हुए 13 लोगों को नामजद किया. करीब 30 से 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 6 लोगों की गिरफ्तारी किया. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
ये भी पढ़ें: मस्जिद में अखिलेश यादव, उठे सवाल तो डिंपल यादव ने बताया 'मीटिंग का सच'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























