जानिए, ग्रीस ने कोरोना वायरस महामारी की धार को धीमी करने के लिए कौन से उठाए कदम
ग्रीस कोरोना महामारी की धार कुंद करने में बहुत हद तक सफल हो गया है.यहां 1955 लोग बीमारी से पीड़ित हैं जबकि मरनेवालों की तादाद 87 है.जानिए यहां की सरकार और लोगों ने कैसे संक्रमण को फैलने नहीं दिया.

ग्रीस ने कोरोना महामारी से जूझ रहे देशों के लिए सकारात्मक संदेश दिया है. वक्त रहते की गई पहल से बीमारी की धार को धीमा किया जा सकता है. कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में ही ग्रीस में सख्त नियम अपनाए गए. लॉकडाउन कर महामारी के फैलाव को काबू में करने की कोशिश की गई. सरकार ने स्कूल, कांफ्रेंस, भीड़भाड़ वाली जगहों को बंद करने का फैसला लिया.
सुपर मार्केट में दाखिल होने से लेकर निकलने तक पर नियमों का पहरा रहा. यहां इंट्री पास के साथ ही जाने की अनुमति थी. 15 स्कवायर मीटर दूर रहकर ही ग्राहक सामान खरीद सकते थे. बाहर निकलने पर पहचान पत्र के साथ घर जाने की अनुमति थी. पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग व्यवस्था से लोगों के आवागमन पर नजर रखी गई. नियमों के उल्लंघन करने पर 130 डॉलर जुर्माने का प्रावधान किया गया. स्वास्थ्य मोर्चे पर इंटेंसिव केयर बेड को तैयार करने में तेजी देखी गई. सरकार को अंदाजा था कि खराब स्वास्थ्य सुविधाओं के होने पर महामारी का सामना नहीं किया जा सकता. पड़ोसी मुल्क इटली के उदाहरण से भी सरकार और नागरिकों को खतरे की गंभीरता समझने पर मजबूर होना पड़ा.
मार्च के शुरू में ग्रीस में करीब 11 मिलियन की आबादी पर 565 इंटेसिंव केयर यूनिट थे. इससे निजी अस्पतालों में नई जगह की फौरी जरूरत महसूस हुई. सरकारी अस्पतालों में इंटेंसिव केयर बेड को तैयार किया गया. इस रणनीति से मुल्क में करीब ICU दोगुना हो गया. जरूरत के तहत स्वास्थ्य उपकरण और अतिरिक्त बेड तैयार करने का सिलसिला जारी रहा. इसका नतीजा ये निकला कि प्रभावकारी उपायों के जरिए संक्रमण पर रोक में मदद मिली. उत्तरी ग्नीस में समुद्र किनारे लोगों की भीड़ की तस्वीर सामने आने पर प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस चौकन्ना हो गए. उन्होंने बीच और रिसॉर्ट को बंद करने का आदेश दिया. अपने बयान में उन्होंने बीमारी की गंभीरता के प्रति चेताते हुए लोगों से जिम्मेदार बनने को कहा. ग्नीस महामारी को काबू में करने का भले ही दावा कर ले मगर अन्य चिंताएं बरकरार हैं. यहां शरणार्थी कैंप और प्रवासियों के सेंटरों पर कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है.
Coronavirus Live Updates: नहीं थम रही संक्रमित मरीजों की संख्या, अब तक 5865 लोग संक्रमित, 169 मौत
दिल्ली पुलिस के SHO को आया बुखार, SHO और सहयोगियों को छुट्टी पर भेजा गया

