एक्सप्लोरर
World Airforces: दुनिया की 5 सबसे बड़े एयरफोर्स! टॉप 5 में शामिल है भारत, जानें पाकिस्तान कितना पीछे
अमेरिका, रूस, चीन, भारत और जापान की वायुसेनाएं दुनिया की सबसे बड़ी एयरफोर्स हैं. जानें इन देशों के पास कितने एयरक्राफ्ट हैं और कैसे ये उन्हें वैश्विक शक्ति बनाते हैं.
लड़ाकू विमान किसी भी देश की एयरफोर्स की मजबूती को दिखाते हैं और जिसकी एयरफोर्स मजबूत होती है, उसका पलड़ा जंग में हमेशा भारी रहता है.
1/7

दुनिया की वायुसेनाएं आज सिर्फ आकाश में उड़ने की क्षमता का प्रतीक नहीं हैं, बल्कि ये रणनीतिक, तकनीकी और वैश्विक प्रभाव की पहचान बन चुकी हैं. चाहे अमेरिका हो या भारत हर देश अपनी वायुसेना को तकनीकी रूप से सशक्त बना रहा है ताकि वह सुरक्षा, निगरानी, आक्रमण और मानवीय राहत में तत्परता दिखा सके.
2/7

अमेरिका की वायुसेना आधुनिक तकनीक अत्याधुनिक स्टील्थ लड़ाकू विमानों (जैसे F-22 Raptor, F-35 Lightning II), बमवर्षकों (B-2, B-52) और ड्रोन क्षमताओं के साथ लैस है. अमेरिकी एयरफोर्स की वैश्विक पहुंच और निगरानी क्षमता unparalleled मानी जाती है. अमेरिका के पास दुनिया की सबसे बड़ी वायुसेना है. इसके पास 14,486 एयरक्राफ्ट हैं.
3/7

रूस की वायुसेना अपने भारी बमवर्षक (Tupolev Tu-160, Tu-95) और मिग-29, Su-35 जैसे शक्तिशाली लड़ाकू विमानों के लिए जानी जाती है. रूस की मिसाइल क्षमता और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर में विशेष दक्षता इसे वैश्विक शक्ति बनाए रखती है. इसके पास दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एयरफोर्स है. इसके पास कुल एयरक्राफ्ट की संख्या 4,211 है.
4/7

चीन की वायुसेना ने हाल के वर्षों में Z-10 हेलीकॉप्टर, J-20 स्टील्थ फाइटर और आधुनिक ड्रोन तकनीक में बड़ा निवेश किया है. चीन अपनी वायुसेना को अमेरिका को टक्कर का बनाने के लिए तेजी से स्वदेशी तकनीकों पर ध्यान दे रहा है. इसके पास दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वायुसेना है. ड्रैगन के पास कुल एयरक्राफ्ट की संख्या 3,304 है.
5/7

भारत की वायुसेना MiG-29, Su-30MKI, Rafale, Tejas जैसे आधुनिक फाइटर जेट्स से सुसज्जित है. हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों में भारतीय वायुसेना ने अपनी क्षमता और रणनीतिक तत्परता का प्रदर्शन किया. भारत की मल्टी-फ्रंट वारफेयर क्षमताएं इसे एशिया में एक मजबूत शक्ति बनाती हैं. भारत इस मामले में चौथे नंबर पर है. भारत के पास कुल एयरक्राफ्ट की संख्या 2,296 है.
6/7

जापान की वायुसेना मुख्यत रक्षा-उन्मुख है. उसके पास F-15, F-2 और हाल में जोड़े गए F-35 जैसे उन्नत जेट्स हैं. जापान की वायुसेना प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका के साथ मिलकर चीन और उत्तर कोरिया की निगरानी करती है. जापान के पास दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी वायुसेना है. इसके पास कुल 1,459 एयरक्राफ्ट है.
7/7

पाकिस्तान ग्लोबल एयरपावर रैंकिंग में भारत से तीन अंक नीचे सातवें स्थान पर है, लेकिन विमानों की संख्या में बहुत पीछे हैं. पाकिस्तान के पास कुल 1399 विमान हैं, जिसमें 328 फाइटर जेट, 373 हेलीकॉप्टर और 750 सहायक विमान शामिल हैं.
Published at : 24 Jul 2025 01:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
























