सन्नी वर्मा ने किया ऐसा कमाल, आम आदमी आसानी से खरीद सकेंगे कम कीमत में हीरा
विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के बाद सन्नी वर्मा जब अपने घर वापस आजमगढ़ आए तो अपने पूर्वजों के परंपरागत आभूषण के व्यवसाय को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठा लिया.

युवाओं ने आजकल उद्यम और स्वरोजगार के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम रखना शुरू किया है. उद्यम के जरिए न सिर्फ वो अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर रहे बल्कि रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ जनता के बीच नई सोच और नई पहल का संचार भी कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से ऐसा ही एक युवा उद्यमी आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है जिसने हीरे के व्यापार से आम जन के बीच हीरे की बिक्री को ऐसा सुलभ कर दिया है कि व्यापार जगत में भूचाल आ गया है. युवा उद्यमी सन्नी वर्मा ने हीरे के आभूषण को कम कीमत पर देने का दावा किया है. इतना ही नहीं सन्नी वर्मा ने इस हीरे के इस उत्पाद को शत प्रतिशत शुद्ध बताते हुए इसे बेचने हेतु ज्वेलरी जगत के तमाम उद्यमियों को आमंत्रित भी किया है.
विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के बाद सन्नी वर्मा जब अपने घर वापस आजमगढ़ आए तो अपने पूर्वजों के परंपरागत आभूषण के व्यवसाय को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठा लिया. इन्होंने गुजरात के सूरत शहर से अपने उत्पाद को बनवाकर इजुसा डायमंड ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी की स्थापना कर दी जिसके बाद इन्होंने अपने कम्पनी का उद्घाटन सुप्रसिद्ध टीवी अभिनेत्री सारा खान से कराया.
कंपनी के प्रचार प्रसार में लगने के बाद सन्नी वर्मा ने अपने इस व्यवसाय को देश स्तर पर पहचान दिलाने के लिए रात दिन मेहनत करना शुरू कर दिया और भारत के साथ साथ विदेश में भी उन्होंने अपने हीरे के व्यवसाय को फैलाने लगे. मगर आजमगढ़ की धरती से उनका प्रेम उन्हे अपने क्षेत्र में इस व्यवसाय को स्थापित करने पर मजबूर कर दिया और उन्होंने अपना व्यवसाय आजमगढ़ में शुरू कर दिया.
बहुत ही कम समय में उन्होंने करीब तीस शहरों में पचास से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर तैयार कर लिया. ' हमारा सपना,हर कोई पहन सके हीरा अपना ' जैसे नारे को सार्थक करने के लिए उन्होंने अपनी कंपनी में बने हीरे को आम जन के बीच सस्ता और सुलभ बना दिया. उनके इस कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है.
व्यवसाय के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि जो कोई भी उनके साथ हीरे के व्यापार से जुड़ना चाहता है जुड़ सकता है. एक आम इंसान जितना पैसा खर्च करने के काबिल है वह आसानी और किफायती दाम पर उनकी कंपनी से बने हीरे की खरीदारी कर सकता है. विदेश की धरती से शिक्षा ग्रहण कर अपने क्षेत्र में इस तरह की शुरुआत करने वाले कम्पनी के एमडी सन्नी वर्मा युवाओं के लिए इस समय प्रेरणास्रोत बनते जा रहे हैं.
उनकी इस शुरुआत से अब सभी वर्ग के लोगो का भी हीरा पहनने का शौक पूरा हो सकता है. एक समय में जहां हीरा संभ्रांत और अमीरों के धारण करने का आभूषण माना जाता था, सन्नी वर्मा ने उस मिथक को तोड़कर उसे आम इंसान के लिए आसानी और कम दाम में उपलब्ध होने वाला आभूषण बना दिया है. व्यापार जगत में वो अब एक मिसाल के तौर पर देखे जा रहे हैं.