एक्सप्लोरर
इस मुस्लिम देश में मिली 5000 साल पुरानी शराब, वाइन जार से खुलेंगे कई बड़े राज
मिस्त्र में पुरातत्वविदों ने एक दिलचस्प खोज करते हुए करीब 5 हजार साल पुराने वाइन जार को ढूंढ निकाला है, जिनमें से कई तो अभी भी सीलबंद हैं. इस खोज को असाधारण माना जा रहा है.
ये वाइन जार एबिडोस में रानी मेरेट नीथ की कब्र से मिले हैं. विएना यूनिवर्सिटी की क्रिस्टियाना कोहलर के नेतृत्व में ये खोज की गई है. इससे ये पता लगाने में आसानी होगी कि कैसे प्राचीन मिस्त्रवासी शराब का उत्पादन, संरक्षण और उपयोग करते थे.
1/7

मिस्त्र में पुरातत्वविदों ने एक दिलचस्प खोज करते हुए करीब 5 हजार साल पुराने वाइन जार को ढूंढ निकाला है, जिनमें से कई तो अभी भी सीलबंद हैं. इस खोज को असाधारण माना जा रहा है.
2/7

ये वाइन जार एबिडोस में रानी मेरेट नीथ की कब्र से मिले हैं. विएना यूनिवर्सिटी की क्रिस्टियाना कोहलर के नेतृत्व में ये खोज की गई है. इससे ये पता लगाने में आसानी होगी कि कैसे प्राचीन मिस्त्रवासी शराब का उत्पादन, संरक्षण और उपयोग करते थे.
Published at : 22 May 2025 08:03 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
बॉलीवुड
























