Highway Safety: अगर करते हैं हाईवे पर यात्रा, तो ये फोन नंबर सेव करने में है होशियारी
Road Safety: किसी आपातकालीन स्थिति में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) की तरफ से जारी किये गये टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर मदद मांगी जा सकती है. ये टोल फ्री नम्बर 24 घंटे 365 दिन काम करते हैं.

Helpline Numbers: आजकल लोकल सड़क से लेकर बड़े-बड़े हाइवे सभी सुरक्षा के लिहाज से 'नज़र हटी, दुर्घटना घटी' वाली स्थिति में हैं. लोकल रास्तों पर सफर करते समय इतनी तो राहत की बात होती है कि किसी भी गंभीर स्थिति में कोई न कोई मददगार साबित होगा. बड़े हाइवे जिनसे लोग लंबी-लंबी दूरी का सफ़र तय करते हैं, उन पर एक डर होता है, कि किसी गंभीर स्थिति में इस सड़क पर कौन मददगार बनेगा. लेकिन ऐसा नहीं है, बड़े-बड़े हाइवे पर चलते वक़्त भी आप निश्चिंत होकर यात्रा कर सकते हैं. बस आपको सरकार की ओर से जारी फोन नंबर्स को अपने मोबाइल में सेव करके रखना होगा. ताकि हाइवे पर किसी आपात स्थिति में आप तुरंत सहायता मंगवा सकें.
हेल्पलाइन नंबर
किसी आपातकालीन स्थिति में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर जारी किये गये टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके मदद मांगी जा सकती है. ये टोल फ्री नंबर 24 घंटे 365 दिन काम करते हैं. आपके द्वारा कालसेंटर में फोन जाते ही वहां मौजूद एग्जीक्यूटिव आपके द्वारा बतायी गयी जानकारी के अनुसार आपके लिए तुरंत मदद भेजने का काम करता है. चाहे आपको एक्सीडेंट की स्थिति में ऐंबुलेंस की जरूरत हो या आपके वाहन में किसी तरह की खराबी आने पर किसी तरह की मदद की जरूरत हो. इसके अलावा आप इन नंबर पर किसी तरह की शिकायत या किसी सुविधा को लेकर फीडबैक देना चाहें तो वो भी कर सकते हैं. वो भी निःशुल्क. इन सबके लिए आपसे किसी तरह का चार्ज नहीं लिया जायेगा.
1033 पर दी जाने वाली मदद
- किसी को चोट लगने पर फर्स्ट एड.
- किसी तरह का बड़ा हादसा होने पर एंबुलेंस की मदद.
- किसी तरह की सुरक्षा से संबंधित मामले पर पेट्रोलिंग वाहन की सुविधा.
- अगर आपका वाहन ख़राब हो जाये, पेट्रोल ख़त्म हो जाये और आप सुनसान जगह पर खड़े हैं, तब आपको सुरक्षा देना.
- या कोई ऐसी परेशानी जिसकी वजह से वाहन को चलाकर नहीं ले ज़ाया जा सकता. ऐसी स्थिति में आपके वाहन को टो करके गैराज या ऐसी जगह तक पहुंचाना जहां आपको मदद मिल सके.
टॉप हेडलाइंस
