Viral News: UP के बिजली मंत्री कार्यक्रम में पहुंचे थे फिता काटने, बत्ती हो गई गुल! A. K. Sharma
सोचिए बिजली मंत्री किसी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे...लेकिन कार्यक्रम के बीच में बिजली चली जाए? कुछ ऐसा ही हुआ यूपी के बिजली मंत्री एके शर्मा के कार्यक्रम में...जो कि मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे...लेकिन बिजली चली गई...तो मंत्री साहब का पारा चढ़ गया. ... बीते कई दिनों से हम आपकों जान जोखिम में डालकर सैलाब को पार करने वालों की तस्वीरें दिखा रहे हैं...आपकों आगाह कर रहे हैं..लेकिन कुछ लोग भी सैलाब से खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे...ऐसे ही तस्वीर सामने झांसी से...जहां एक बाइक सवार की जिंदगी बीच मझधार में फंस गई.सोचिए बिजली मंत्री किसी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे...लेकिन कार्यक्रम के बीच में बिजली चली जाए? कुछ ऐसा ही हुआ यूपी के बिजली मंत्री एके शर्मा के कार्यक्रम में...जो कि मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे...लेकिन बिजली चली गई...तो मंत्री साहब का पारा चढ़ गया. ... बीते कई दिनों से हम आपकों जान जोखिम में डालकर सैलाब को पार करने वालों की तस्वीरें दिखा रहे हैं...आपकों आगाह कर रहे हैं..लेकिन कुछ लोग भी सैलाब से खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे...ऐसे ही तस्वीर सामने झांसी से...जहां एक बाइक सवार की जिंदगी बीच मझधार में फंस गई.
























