Jhalawar School Case: 7 मासूमों की मौत के जिम्मेदार 'ये' चेहरे! | ABP News
क्योंकि इस आवाज में ना कोई म्यूजिक है ना फिल्टर है...बस अपने जिगर के टुकड़ों को खोने का दर्द है...शायद आपने भी इस दर्द को महसूस किया होगा...खबर ये है कि राजस्थान में झालावाड़ के पीपलोदी गांव में एक जर्जर-खंडहर सरकारी स्कूल की छत गिर गई...7 मासूम बच्चों की मौत हो गई...कई बच्चे घायल हैं...घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम चल रहा है...घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है...अक्सर ऐसी खबरों को देखकर हम आगे बढ़ जाते हैं...इसे गंभीरता से नहीं लेते लेकिन इन खबरों को बेहद गंभीरता से लेने की जरूरत है...क्योंकि ये देश के भविष्य की सुरक्षा से जुड़ा मसला है...ऐसा बिल्कुल मत सोचिएगा कि ये राजस्थान के किसी दूर-दराज इलाके की घटना है...बल्कि इस देश में सरकारी सिस्टम इतना जर्जर हो चुका है कि ऐसा हादसा कहीं भी और कभी भी हो सकता है...अब सवाल ये है कि क्या हम इसे महज एक हादसा मानकर आगे बढ़ जाएंगे...या फिर इसके जिम्मेदार लोगों को सामने लाएंगे...भारत की बात में तो आज हम इस घटना के जिम्मेदारों को बेनकाब जरूर करेंगे...मासूम बच्चों की मौत पर सरकार से लेकर पूरे सिस्टम से सवाल पूछेंगे...वरना ऐसे हादसे होते रहेंगे और जिनके कंधों पर इन्हें रोकने की जिम्मेदारी है...वो अपने AC कमरों में बैठकर कुर्सियां तोड़ते रहेंगे...






































