आधार कार्ड में इन लोगों का आसानी से नहीं होता है एड्रेस चेंज, ये हैं नियम
Aadhaar Update Rules: आधार कार्ड में आपको एड्रेस बदलवाने के लिए भी अनगिनत मौके दिए जाते हैं. लेकिन इसके लिए कुछ नियम तय किए गए हैं. यह लोग आसानी से आधार कार्ड में अपना एड्रेस अपडेट नहीं करवा पाएंगे.

Aadhaar Update Rules: भारत में रहने के लिए लोगों के पास कुछ दस्तावेज होने बहुत जरूरी होते हैं. इनकी जरूरत लोगों को आए दिन अलग-अलग कामों के लिए पड़ जाती है. इन दस्तावेजों की बात की जाए तो इनमें आइनमें ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर कार्ड और आधार कार्ड डॉक्युमेंट्स होते हैं. आधार कार्ड देश की तकरीबन 90 फ़ीसदी आबादी के पास मौजूद है और इस लिहाज से यह भारत का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला दस्तावेज है.
आधार कार्ड में कई बार लोगों की कुछ जानकारी गलत दर्ज हो जाती है जिन्हें वह बाद में ठीक करवा लेते हैं. आधार कार्ड में आपको एड्रेस बदलवाने के लिए भी अनगिनत मौके दिए जाते हैं. आप जितनी बार चाहे उतनी बार अपना एड्रेस बदलवा सकते हैं. लेकिन इसके लिए यूआईडीएआई की ओर से कुछ नियम तय किए गए. हैं यह लोग आसानी से आधार कार्ड में अपना एड्रेस अपडेट नहीं करवा पाएंगे.
इन लोगों को होती है मुश्किल
दर असल आधार कार्ड में एड्रेस एक जानकारी है. जो आप जितनी बार चाहें उतनी बार बदलवा सकते हैं. लेकिन आधार कार्ड में एड्रेस बदलवाने के लिए आपको पूरी प्रक्रिया करनी होती है और वैलिड डॉक्युमेंट जमा करने होते हैं. इसमें जो लोग किराए पर रहते हैं. उन्हें अक्सर दिक्कत का सामना करना पड़ता है. क्योंकि वह जब अपना घर बदलते हैं तो उन्हें एड्रेस भी बदलना होता है. ऐसे में उन्हें एड्रेस बदलने के लिए प्रूफ आफ ऐड्रेस हासिल करना काफी मुश्किल होता है. हालांकि किराएदार प्रूफ एड्रेस के तौर पर रेंट एग्रीमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन बता दें UIDAI के नियमों के तहत वैलिड रेंट एग्रीमेंट ही के इसके इस्तेमाल हो सकता है.
यह भी पढ़ें : क्या पुराने मीटर से कम आता है बिजली का बिल, जानें इसे इस्तेमाल करना सही या गलत
ऑनलाइन ऐसे करें एड्रेस चेंज
आधार में ऑनलाइन एड्रेस बदलने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको 'My Aadhaar' के ऑप्शन पर पर क्लिक करना होगा. फिर 'Update Your Aadhaar' सेक्शन को चुनना होगा. इसके बाद 'Proceed to Update Aadhaar' पर क्लिक करें. फिर अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करके लॉगिन कर लें. इसके बाद 'Update Demographics Data' के ऑप्शन में से एड्रेस चुनें. फिर Address Update पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: अनाज के लिए अब डिपो पर नहीं लेकर जाना होगा राशन कार्ड, सरकार ने नियम में किया यह बड़ा बदलाव
फिर नया पता दर्ज करें जिसमें सही जानकारी भरे. इसके साथ ही एक Address Proof अपलोड करें. इसके बाद आपको 50 रुपये की फीस देनी होगी. रिक्वेस्ट के बाद आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर .यानी यूआरएन के मिलेगा जिससे आप स्टेटस चेक कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: PDF समझकर शादी का कार्ड समझे थे क्या? आपका अकाउंट खाली करने वाला स्कैम है ये