Rajasthan Politics: 19 से 21 मई तक जयपुर में होगा BJP का राष्ट्रीय चिंतन, जानें किन मुद्दों पर होगा मंथन
Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 19 से 21 मई तक बीजेपी का चिंतन शिविर होगा. इसमें राजस्थान सहित दूसरे राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की रणनीति पर मंथन करेंगे.

BJP Rashtriya Chintan in Jaipur: कांग्रेस (Congress) के बाद अब राजस्थान (Rajasthan) में बीजेपी का भी चिंतन शिविर शुरू होने वाला है. जयपुर में पांच सितारा होटल लीला पैलेस में 19 से 21 मई तक बीजेपी का मंथन होगा. इसमें राष्ट्रीय पदाधिकारी राजस्थान सहित दूसरे राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की रणनीति पर मंथन करेंगे. इसके अलावा संगठन और ज्वलंत मुद्दों पर पर चर्चा होगी. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित करीब 150 डेलिगेट्स हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस दौरान वर्चुअल संबोधन देंगे. इस साल गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं जबकि अगले साल राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं.
सीएम फेस को लेकर साफ हो जाएगी तस्वीर
शिविर में साम्प्रदायिक घटनाओं, हिंसा, उपद्रव, हिन्दुत्व से जुड़े मुद्दे, तुष्टीकरण, दलित, आदिवासी और महिला अत्याचार, अपराध जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर गहन मंथन किया जाएगा. वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा बनाने की रणनीति बनाई जाएगी. बैठक के अंत में एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया जा सकता है. बीजेपी एक तरह राजस्थान से देशभर में चुनावी संदेश देने की तैयारी कर रही है. राजनीतिक सूत्रों के अनुसार इस शिविर में प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरने के अलावा राजस्थान में विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी. साथ ही शिविर के बाद राजस्थान में सीएम फेस को लेकर भी तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी.
ये रहेगा कार्यक्रम
शिविर में भाग लेने 19 मई को दोपहर 2 बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर पहुंचेंगे. शाम 6 बजे नड्डा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों को संबोधित करेंगे. 20 मई को राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी, सह-प्रभारी, पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, राज्य के संगठन महामंत्रियों का एक संयुक्त सत्र होगा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे. बीजेपी के 3 पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और मौजूदा केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी इस संत्र में शामिल होंगे. 21 मई को बीजेपी के संगठन महामंत्रियों की अलग से बैठक होगी। इसके अलावा जेपी नड्डा का जयपुर में बुद्विजीवियों से संवाद का भी कार्यकम है. इसमें डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, एडवोकेट, इंडस्ट्रियलिस्ट, बिजनेसमैन, पूर्व सैनिक, रिटायर्ड आईएएस-आईपीएस समेत कलाकार-साहित्यकार जैसे वर्ग के लोगों से सीधा संवाद करेंगे.
ये भी पढ़ें:

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL