एक्सप्लोरर
Nissan Magnite या Renault Kiger: डिजाइन, फीचर्स और कीमत में कौन है बेस्ट? मिनटों में समझें अंतर
Nissan Magnite Vs Renault Kiger: निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर भारत की पॉपुलर सब-4 मीटर SUVs हैं. आइए जानें किसमें बेहतर डिजाइन और फीचर्स मिलता है और किसे खरीदना बेहतर रहेगा.

कौन सी SUV देती है ज्यादा माइलेज और एडवांस फीचर्स?
Source : social media
अगर आप जल्द ही नई SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए काम की है. इस समय भारत के ऑटो मार्केट में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट सबसे ज्यादा पॉपुलर है. इस सेगमेंट में दो गाड़ियां खूब चर्चा में हैं-नई लॉन्च हुई Renault Kiger Facelift और पहले से ही पसंद की जा रही Nissan Magnite. दोनों ही SUV एक ही प्लेटफॉर्म (CMF-A+) पर बनी हैं, लेकिन इनके डिजाइन, स्पेस और फीचर्स में कुछ खास अंतर हैं. यही चीज इन्हें अलग और खास बनाती है. आइए जानते हैं, आपके लिए कौन सी SUV बेहतर साबित हो सकती है.
कितनी है कीमत?
- रेनॉ काइगर की शुरुआती कीमत करीब 6.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.30 लाख रुपये तक जाती है. दूसरी तरफ, निसान मैग्नाइट की कीमत थोड़ी कम है. इसका बेस मॉडल 6.14 लाख रुपये से शुरू होता है, जबकि टॉप वेरिएंट 11.92 लाख रुपये तक जाता है. अगर बेस मॉडल देखा जाए तो मैग्नाइट ज्यादा किफायती है, लेकिन टॉप वेरिएंट में काइगर थोड़ी सस्ती साबित होती है. दोनों कारें बजट फ्रेंडली सेगमेंट में मजबूत दावेदार हैं.
कैसा है डिजाइन?
- रेनॉ काइगर का डिजाइन स्टाइलिश और स्पोर्टी है. इसमें स्लीक लाइन्स, स्प्लिट हेडलैंप, नया 2D लोगो वाला ग्रिल और 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. वहीं, निसान मैग्नाइट ज्यादा अट्रैक्टिव और SUV जैसा दमदार लुक पेश करती है. इसमें चौड़ी क्रोम ग्रिल, बूमरैंग आकार के DRLs और डायमंड-कट अलॉय व्हील्स हैं. काइगर शहरों के लिए एक स्मार्ट और मॉडर्न लुक देती है, जबकि मैग्नाइट का डिजाइन ज्यादा मस्कुलर और बोल्ड है.
इंटीरियर और फीचर्स में अंतर
- काइगर का इंटीरियर डुअल-टोन व्हाइट-Black थीम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 8-इंच टचस्क्रीन के साथ प्रीमियम लगता है. इसमें 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. दूसरी ओर, निसान मैग्नाइट टैन-Black इंटीरियर, 9-इंच टचस्क्रीन और लेदरेट सीट्स के साथ आती है. इसका 360-डिग्री कैमरा इसे काइगर से अलग बनाता है. दोनों ही SUVs में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट मौजूद है और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं. हालांकि, बूट स्पेस के मामले में काइगर आगे है. इसमें 405 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जबकि मैग्नाइट में 336 लीटर स्पेस है.
इंजन और परफॉरमेंस
- दोनों कारें एक ही CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर बनी हैं और इनमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 72 PS पावर और 96 Nm टॉर्क देता है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन 100 PS पावर और 160 Nm टॉर्क तक जनरेट करता है. गियरबॉक्स ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल, AMT (नैचुरली एस्पिरेटेड के लिए) और CVT (टर्बो वेरिएंट के लिए) उपलब्ध है.बता दें कि अगर आप कीमत और बेस वेरिएंट देखते हैं तो निसान मैग्नाइट ज्यादा किफायती है, लेकिन अगर आपको बड़ा बूट स्पेस और प्रीमियम इंटीरियर चाहिए तो रेनॉ काइगर बेहतर साबित होती है. फीचर्स और परफॉरमेंस में दोनों SUVs लगभग बराबर हैं.
ये भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर मारुति, हुंडई और टाटा दे रहीं ऑफर, इन कारों पर मिल रहा 6 लाख तक का डिस्काउंट
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















