निक्की हत्या मामले में नया रुख! अंतिम संस्कार में दिखे ससुर, बहन कंचन के दावे पर उठे सवाल
Nikki Murder Case: निक्की हत्याकांड में एक ओर वीडियो सामने आया है, जिसमें निक्की के अंतिम संस्कार में उसके ससुर भी दिखाई दे रहे हैं. जबकि मायकेवालों को आरोप हैं हत्या के बाद सभी फरार हो गए थे.

ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी की कथित हत्या मामले में एक और नया एंगल सामने आया है. जहां एक तरफ निक्की के परिजन दहेज के लिए उसकी हत्या करने का आरोप लगाया रहे हैं तो वहीं अब एक वीडियो सामने आया है. जिसमें निक्की के ससुर उसके अंतिम संस्कार की सारी विधियां करते दिख रहे हैं.
बड़ी बहन कंचन का आरोप है कि 21 अगस्त को पति विपिन और ससुरालियों ने मारपीट की और निक्की को जिंदा जला दिया. उसने कहा कि अपनी बहन को जलता देखकर वो बेहोश हो गई थी. वहीं निक्की को आग लगाने के बाद उसके ससुराल वाले भाग गए थे. कंचन की शिकायत पर ही 22 अगस्त को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी.
वहीं निक्की के पिता भिखारी सिंह पायला का भी आरोप है कि निक्की के ससुर को छोड़कर बाकी सभी ससुराल वाले उसे आग लगाने के बाद भाग गए थे. लेकिन अब निक्की के अंतिम संस्कार को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें निक्की के ससुर और परिवार के अन्य सदस्य भी दिख रहे हैं.
निक्की के अंतिम संस्कार में दिखे ससुर
निक्की के ससुर ने ही उसकी चिता को मुखाग्नि भी दी थी. ये वीडियो 22 अगस्त दोपहर 12.40 बजे का है. इसके बाद ही निक्की के परिवार ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने उसे जला का मारने की शिकायत करते हुए केस दर्ज कराया था.
पुलिस ने इस मामले में निक्की के पति विपिन भाटी, जेठ रोहित भाटी और सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस बीच एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें विपिन एक दुकान के सामने दिख रहा है. फिर अचानक से वो भागता हुआ दिखाई देते हैं जैसे कोई बड़ी घटना हो गई हो.
सीसीटीवी में घर के बाहर दिखा विपिन
इसके बाद आसपास के कई और लोग भी भाटी परिवार के घर की ओर भागते हुए दिखाई देते हैं. दावा है कि ये सीसीटीवी फुटेज घटना के वक्त का है. पड़ोसियों का दावा है कि जिस वक्त निक्की को आग लगी विपिन घर के बाहर था, सास-ससुर भी घर पर नहीं थे और तीनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे.
वहीं कंचन ने आरोप लगाया था कि निक्की को उनके बच्चों के सामने बेरहमी से मारा पीटा गया था, जिसके बाद उसे लाइटर से आग लगा दी. निक्की के बेटे ने भी मीडिया के सामने विपिन पर ही उसकी मां को लाइटर से जलाने का बयान दिया था. लेकिन सीसीटीवी में तीनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे.
पुलिस अब इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए मामले की जाँच कर रही है. पुलिस सभी वीडियो को संज्ञान में लेकर आगे की जांच में जुटी है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
'रामपुर में पत्नी ने रखी शर्त, 15 दिन पति और 15 दिन प्रेमी के साथ रहूंगी, पति बोला- मुझे माफ करो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















