एक्सप्लोरर
माउंट आबू में भालू के मूवमेंट ने बढ़ाई टेंशन, पर्यटकों में दहशत का माहौल
Mount Abu News: माउंट आबू में भालुओं के रिहायशी इलाकों में आने से दहशत है. कचरे की तलाश में भालू शहर में आ रहे हैं. एसडीएम ने बैठक बुलाई, जिसमें कचरा प्रबंधन पर जोर दिया गया.
राजस्थान के माउन्ट आबू में रिहायशी इलाके में भालूओ के मूमेंट का सिलसिला थम नहीं रहा है. बीती रात को भी भालू कि कचरे के ढेर में खाना खाते हुए तस्वीरें कैद हुई है. लगातार आबादी क्षेत्र में भालुओं के आने से आमजन व सैलानी भी दहशत में देखे गये है. दरअसल भोजन कि तलाश में भालू आबादी क्षेत्र में आते है.
1/8

इसी समस्या से निजात पाने के लिए आज महात्मा गाँधी पालिका पुस्कालय में भालू की शहर में बढ़ती हुई, आवाजाही को लेकर बैठक हुई. बैठक में भालुओं के माउंट आबू शहर में मूमेंट कि समस्या से निजात दिलवाने कि मांग उठाई और बताया कि कचरे की वजह से भालू सिटी का रुख कर रहें है. माउंट आबू में विभिन्न स्थानों पर कचरा बिखरा रहता है. पहले कचरे का निराकरण करना आवश्यक है. यदि जगह जगह कचरा व अपशिष्ट व जूठन फेकना बंद हो जाये तो यह सिलसिला थम सकता है.
2/8

भालुओं को यदि आपको शहर में ही देखना हो तो आप कहीं और नहीं राजस्थान के माउंट आबू चले आइये. आम सड़क पर कचरा फैके जाने का स्थान हो फिर कही भी वह जगह जहां झूठन कचरा कॉलोनी क्षेत्र में निवासरत आबादी अपना कूड़ा कचरा झूठन डम्प करती हैं, उस जगह देर शाम भालु आसानी से दिख जायेगे. वहां पर अक्सर ही भालू या अब तो मादा भालू अपने बच्चों के साथ दिखाई दे रहें है.
Published at : 19 Aug 2025 12:44 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























