पति की हत्या, पत्नी का सिर मुंडन कर चूना लगाया, बिहार में दिल दहलाने वाली घटना, क्या है वजह?
Bihar News: घटना नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र की है. शव और घायल महिला को श्मशान घाट के पास से बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच और कार्रवाई में जुटी है.

बिहार के नवादा में मंगलवार (26 अगस्त, 2025) की रात एक शख्स की पीट-पीटकर लोगों ने हत्या कर दी. उसकी पत्नी का सिर मुंडन कर चूना लगा दिया. घटना जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के पांचू गढ़ मुसहरी की है. महिला पर डायन होने का शक था जिसके चलते यह पूरा कांड हुआ है. मृतक की पहचान 70 वर्षीय गया मांझी के रूप में हुई है. उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है.
भीड़ देखकर चली गई डायल-112 की पुलिस
आरोप यह भी है कि दोनों को नग्न किया गया और माला के रूप में जूता-चप्पल पहनाकर मोहल्ले में घुमाया गया. आज (बुधवार) सुबह भीड़ इन दोनों को श्मशान घाट के पास जिंदा जलाने वाली भी थी. घटना की सूचना मंगलवार रात को ही डायल-112 को दी गई थी लेकिन भीड़ देखकर पुलिस बिना कार्रवाई के चली गई.
गया मांझी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बुधवार (27 अगस्त, 2025) की सुबह हिसुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गया मांझी के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा. घायल महिला को हिसुआ सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.
श्मशान घाट से घायल अवस्था में मिली महिला
इस पूरे मामले में हिसुआ थाने की एसआई रूपा कुमारी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि डायन बताकर मोहल्ले वालों ने गया मांझी और उनकी पत्नी पर हमला किया है. मारपीट में गया मांझी की मौत हो गई. उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है. भीड़ ने सिर मुंडन कर, जूते-चप्पल की माला पहनाकर उन्हें पूरे मोहल्ले में घुमाया. जिंदा जलाने की कोशिश की. शव और घायल महिला को श्मशान घाट के पास से बरामद किया गया. पुलिस मामले की जांच और कार्रवाई में जुटी है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: तीज के दिन कैमूर में हादसा, मां के साथ तालाब में स्नान करने गए 3 बच्चे डूबे, 2 की मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















