IPL में 35 गेंदों पर शतक जड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
PM Modi Big Statement on Vaibhav Suryavanshi: पीएम मोदी ने भी उनकी जमकर तारीफ की है. पीएम मोदी ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर कहा है कि जो जितना खेलेगा, वह उतना खिलेगा.

PM Modi Big Statement on Vaibhav Suryavanshi: IPL में 35 गेंदों पर शतक जड़ने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी इन दिनों चर्चा में हैं. हर कोई उनके बल्लेबाजी का कायल हो गया है. अब पीएम मोदी ने भी उनकी जमकर तारीफ की है. पीएम मोदी ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर कहा है कि जो जितना खेलेगा, वह उतना खिलेगा.
क्या कहा पीएम मोदी ने पाटलिपुत्र स्टेडियम में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के उद्घाटन समारोह में कहा कि उन्होंने वैभव सूर्यवंशी की बैटिंग देखी. उन्होंने कहा,'' हम सभी ने IPL में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा है. वैभव ने इतनी कम उम्र में इतना बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. उनके खेल के पीछे उनकी मेहनत तो है ही, लेकिन अलग-अलग स्तर पर मैच खेलने से भी उन्हें मदद मिली है. इसका मतलब है ‘जो जितना खेलेगा, वह उतना ही खिलेगा.'
Best wishes to the athletes participating in the Khelo India Youth Games being held in Bihar. May this platform bring out your best and promote true sporting excellence. @kheloindia https://t.co/jlOrc6qO1U
— Narendra Modi (@narendramodi) May 4, 2025
सचिन ने भी की तारीफ
बता दें 14-वर्षीय खिलाड़ी ने गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ अपने सिर्फ तीसरे आईपीएल मैच में 35 गेंदों में शतक लगाया और पुरूष टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने. वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं, वहीं सबसे तेज आईपीएल शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल के बाद वह दूसरे नंबर पर आते हैं.
लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर कहा,'' वैभव का निडर दृष्टिकोण, बल्ले की गति, शुरुआत में ही लेंथ को पहचानना और गेंद के पीछे ऊर्जा का हस्तांतरण करना एक शानदार पारी का नुस्खा है. अंतिम परिणाम: 38 गेंदों पर 101 रन. बहुत बढ़िया खेले.
हर खिलाड़ी कर रहा तारीफ
मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव ने कहा, ''इस युवा खिलाड़ी का कत्लेआम देखा।अविश्वसनीय.
सिक्सर किंग युवराज सिंह ने कहा,''14 साल की उम्र में आप क्या कर रहे थे?!! यह बच्चा बिना पलक झपकाए दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों का सामना कर रहा है! वैभव सूर्यवंशी - नाम याद रखें! निडर रवैये के साथ खेलना. अगली पीढ़ी को चमकते हुए देखकर गर्व होता है!''
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा, ''वैभव सूर्यवंशी, क्या अविश्वसनीय प्रतिभा है...महज 14 साल की उम्र में शतक बनाना अवास्तविक है। चमकते रहो भाई...''
(एजेंसी इनपुट के साथ)
टॉप हेडलाइंस

