एक्सप्लोरर
रात को सोने से पहले पिएं घी वाला दूध, मिलेंगे ये 6 कमाल के फायदे
रात को सोने से पहले घी वाला दूध पीने से नींद, पाचन, जोड़ों और त्वचा की सेहत में सुधार होता है. यह एक असरदार आयुर्वेदिक उपाय है.
क्या आपको रात में नींद नहीं आती या शरीर में थकान बनी रहती है? तो एक घरेलू और बेहद असरदार उपाय आपकी इन समस्याओं का हल हो सकता है और वो है घी वाला दूध. घी और दूध, दोनों ही आयुर्वेद में बेहद शक्तिशाली और पौष्टिक माने जाते हैं. जब इन दोनों का सेवन रात में सोने से पहले किया जाए तो यह शरीर को गहराई से पोषण देने के साथ-साथ नींद, पाचन, जोड़ों और स्किन की सेहत को भी सुधारता है.
1/6

गहरी और सुकून भरी नींद: घी वाला दूध नर्वस सिस्टम को शांत करता है, जिससे मानसिक तनाव कम होता है और नींद बेहतर आती है. सोने से 30 मिनट पहले गर्म दूध में 1 छोटा चम्मच देसी घी मिलाकर पिएं.
2/6

कब्ज और पाचन की समस्या में राहत: घी में मौजूद ब्यूटिरिक एसिड आंतों की सफाई करता है और दूध के साथ मिलकर यह पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है. रोज रात घी वाला दूध पीने से सुबह पेट साफ रहता है.
Published at : 24 Jul 2025 11:54 AM (IST)
और देखें

























