ब्रिटेन से कौन-कौन सी शराब आती है भारत, ट्रेड डील के बाद यह कितनी होगी सस्ती?
Which Liquor Comes From Britain To India: भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड डील का सबसे ज्यादा असर स्कॉच व्हिस्की पर पड़ेगा. जानें कि ब्रिटेन से भारत कौन कौन सी शराब आती है और यह कितनी सस्ती होगी.

बीते दिन भारत और ब्रिटेन के बीच कैबिनेट की तरफ से एक ट्रेड डील को मंजूरी दी गई है. इस ट्रेड डील के जरिए दोनों देशों को बड़ा मुनाफा मिलने वाला है. फ्री ट्रेड डील का मतलब है कि जो भी प्रोडक्ट्स भारत, ब्रिटेन से खरीदता है, उस पर अब किसी भी तरह का निर्यात शुल्क नहीं लगेगा. इसीलिए वो प्रोडक्ट बिजनेसमैन को सस्ता पड़ेगा, इसीलिए कस्टमर को भी सस्ता बेचा जाएगा. इसका फायदा ब्रिटेन के लोगों को भी मिलेगा. हालांकि इस ट्रेड डील से हर कोई खुश नजर नहीं आ रहा है. इससे सबसे ज्यादा नाराजगी भारतीय व्हिस्की बनाने वाली कंपनियों में देखी जा रही है.
दरअसल यह नाराजगी इसलिए है, क्योंकि अब ब्रिटेन की महंगी शराब भारत में पहले से कहीं ज्यादा सस्ती मिलेगी और यही बात देसी शराब निर्माताओं को पसंद नहीं आ रही है. चलिए इसी क्रम में जानें कि ब्रिटेन से भारत में कौन कौन सी शराब आती है और इस ट्रेड डील के बाद यह कितनी सस्ती हो जाएगी.
ब्रिटेन से कौन कौन सी शराब आती है भारत
भारत में ब्रिटेन से मुख्य रूप से स्कॉच व्हिस्की और जिन का आयात होता है. स्कॉच व्हिस्की विशेष रूप से भारत में बहुत लोकप्रिय है और पिछले कुछ सालों में इसका आयात बढ़ चुका है. इसके अलावा ब्रिटेन से कुछ बीयर भी भारत में आयात की जाती है.
स्कॉच व्हिस्की ब्रिटेन की सबसे मशहूर शराब है और भारत में यह बहुत पसंद की जाती है. कुछ लोकप्रिय स्कॉच ब्रांड में लैफ्रोएग और सिपस्मिथ शामिल है. लंदन जिन भी ब्रिटेन की एक लोकप्रिय शराब है. इसके अलावा कुछ ब्रिटिश बीयर ब्रांड भी आयात किए जाते हैं.
ट्रे़ड डील के बाद क्या होगा असर
इस एग्रीमेंट की मानें तो इंडिया में यूके से आने वाली व्हिस्की ड्यूटी कम हो जाएगी. ये 150 फीसदीसे कम होकर 75 फीसदी रह जाएगी. इसे ट्रेड डील होने के बाद दसवें साल में 40 फीसदी कर दिया जाएगा. इस वजह से इंडिया ज्यादा मात्रा में स्कॉच व्हिस्की निर्यात करेगा. इसका अर्थ है कि इससे इंडिया के शराब उद्योग में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. क्योंकि इंडिया सा शराब उद्योग तीसरा सबसे बड़ा मार्केट है.
यह भी पढ़ें: क्या करते हैं भारत में मौजूद दूसरे देशों के दूतावास, असली और नकली का कैसे लगाएं पता?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























