ना मेकअप, ना महंगे प्रोडक्ट! फिर भी कैसे चमकता है Sai Pallavi का चेहरा? जानिए 'सीता' का सिंपल स्किन केयर रूटीन
Sai Pallavi Skincare Routine: सई पल्लवी अपने नैचुरल ग्लो के लिए जानी जाती हैं. वो रामायण में सीता का रोल निभाने वाली हैं. फिल्म में रणबीर कपूर राम के रोल में नजर आएंगे.

एक्ट्रेस सई पल्लवी ने अपने टैलेंट से खूब नाम कमाया है. उनका सादापन और नैचुरल ग्लो सुर्खियां बटोरता है. सई पल्लवी ऐसी एक्ट्रेस हैं जो रियल लाइफ में भी मेकअप नहीं करती हैं और स्क्रीन पर भी बिना मेकअप एक्टिंग करती हैं. वो अपने कई इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि वो सिर्फ काजल, बिंदी और सन स्क्रीन क्रीम लगाती हैं.
सई पल्लवी के नैचुरल ग्लो का राज
सई पल्लवी के नैचुरल ग्लो के राज के बारे में बात करें तो वो हेल्दी डायट फॉलो करती हैं. पिंकविला की खबर के मुताबिक, सई पल्लवी सिर्फ हेल्दी खाना खाती हैं. सई पल्लवी ने इस बारे में कहा था, 'मैं सिर्फ हेल्दी फूड खाती हूं जो न सिर्फ मेरी खूबसूरती को बनाए रखने में मदद करता है और मुझे अंदर से भी शाइन करता है.' सई अपनी डायट में फ्रूट्स, सब्जियां, नट्स खाती हैं.
इसके अलावा सई पल्लवी खुद को फिट रखने के लिए रोजाना एक्सरसाइज करती हैं. वो खुद को हाइड्रेट रखती हैं. सई पल्लवी बहुत सारा पानी पीती हैं और स्किन को हाइड्रेट रखती हैं.
सिंथेटिक प्रोडेक्ट नहीं करती हैं यूज
इसके अलावा वो सिंथेटिक प्रोडेक्ट नहीं यूज करती हैं. इस बारे में सई ने कहा, 'मैं कभी भी ऐसे शैंपू और साबुन इस्तेमाल नहीं करती जिसमें सिंथेटिक केमिकल होते हैं. मैं नैचुरल प्रोडेक्ट ही यूज करती हूं.' इसी के साथ वो मेकअप प्रोडेक्ट भी यूज नहीं करती हैं, क्योंकि ये उनकी स्किन को इफेक्ट करती है.
View this post on Instagram
FAQs
सई पल्लवी कौन हैं?
सई पल्लवी इंडियन एक्ट्रेस हैं. वो साउथ फिल्मों में काम करती हैं. अब बॉलीवुड फिल्म रामायण में नजर आएंगी. उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई भी की है.
सई पल्लवी का धर्म क्या है?
सई पल्लवी 'बडगा' समुदाय से बिलॉन्ग करती हैं. वो हिंदू धर्म फॉलो करती हैं.
सई पल्लवी की शादी किससे हुई है?
सई पल्लवी शादीशुदा नहीं हैं.
सई पल्लवी का बॉयफ्रेंड कौन है?
सई पल्लवी के बॉयफ्रेंड का अफेयर को लेकर ऑफिशियली कुछ भी जानकारी नहीं है. लेकिन कुछ समय पहले उनका नाम एक शादीशुदा एक्टर जो कि दो बच्चों के पिता हैं के साथ जुड़ा था. लेकिन एक्टर्स की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं था.
सई पल्लवी की फेमस फिल्में कौनसी हैं?
सई पल्लवी को अमरन, प्रेमम, काली, गार्गी, फ़िदा, लव स्टोरी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें- सिर्फ 6 दिन में ‘सैयारा’ ने तोड़े कमाई के 8 रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
Source: IOCL























