Video: चूड़ी के दुकानदार पर जमकर बरसाई लाठियां, बदमाशों ने की फायरिंग, वीडियो वायरल
MP Viral Video: मुरैना जिले में चूड़ी की दुकान के बाहर दो दुकानदारों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी शुरू हुई और मामला इतना बढ़ गया कि तीन-चार बदमाशों ने मिलकर एक व्यक्ति को जमकर पीटा.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का एक मार्केट उस समय महाभारत के मैदान में तब्दील हो गया, जब दो दुकानदारों की पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया. यह घटना मुरैना के एक व्यस्त बाजार में 22 जुलाई को हुई, जहां चुड़ी की दुकान के बाहर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस हमले में एक दुकानदार को गंभीर चोटें आई और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.
दुकानदार ने खुदको बचाने की कोशिश की
यह घटना मुरैना के एक मार्केट में हुई, जहां चूड़ी की दुकान के बाहर दो दुकानदारों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी शुरू हुई. बताया जा रहा है कि दोनों दुकानदारों के बीच पहले से ही किसी बात को लेकर तनाव चल रहा था, जिसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है.
सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों के मुताबिक, विवाद तब गंभीर हो गया जब तीन-चार बदमाशों ने पीले रंग की टी-शर्ट पहने एक दुकानदार पर हमला बोल दिया. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि हमलावरों ने दुकानदार को घेर लिया और उस पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसानी शुरू कर दी. दुकानदार ने खुदको बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन हमलावरों की संख्या और गुस्से के आगे वह बेबस हो गया.
दुकानदार पर फायरिंग से हमला किया
बता दें कि मारपीट के बाद दुकानदार को कई जगह गंभीर चोटें आई है. काफी देर तक चली इस पिटाई के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. हमले के बाद घायल दुकानदार को तुरंत स्थानीय लोगों और अन्य दुकानदारों की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि लाठियों से पीटने के अलावा उस पर फायरिंग भी की गई. पुलिस को मौके से कुछ खाली कारतूस भी मिले है. इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















