एक्सप्लोरर
Shape Of Earth: पूरी तरह से गोल नहीं है हमारी पृथ्वी, जानें कहां-कहां से है चपटी?
Shape Of Earth: हमने बचपन में किताबों में यही पढ़ा है कि धरती का आकार गोल है. लेकिन यह बात पूरी तरह से सच नहीं है. धरती गोल तो है, लेकिन कहीं-कहीं से.
Shape Of Earth: दुनियाभर में सभी वैज्ञानिक सबूतों से इतर एक बड़ा वर्ग इस बात को मानता है कि धरती गोल नहीं चपटी है. बचपन में तो हमें किताबों में यही पढ़ाया गया है कि धरती का आकार गोल है. लेकिन उसके कुछ वक्त बाद पता चला कि धरती गोल नहीं बल्कि अंडाकार है. लेकिन धरती न तो पूरी तरह से गोल है और न ही अंडाकार है. धरती कुछ जगह से चपटी भी है. चलिए इस बारे में थोड़ा जान लेते हैं.
1/7

वैज्ञानिकों का ऐसा मानना है कि धरती 450 करोड़ साल पुरानी है. इस वक्त धरती पर 7 महाद्वीप हैं, लेकिन 20 करोड़ साल पहले सिर्फ एक ही महाद्वीप होता था.
2/7

इस महाद्वीप को पैंजिया के नाम से जाना जाता था. इस द्वीप के आसपास पैंथलासा नाम का समंदर हुआ करता था.
Published at : 03 May 2025 08:56 AM (IST)
और देखें
























