कितने रुपये में मिल जाती है गोवा की काजू फेनी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

गोवा को उसके बीच, समंदर, चर्च और मस्ती भरी नाइटलाइफ के लिए तो काफी जाना जाता ही है

Image Source: pexels

इसके साथ ही गोवा की एक खास शराब फेनी भी बहुत फेमस है,खासकर काजू फेनी, जो गोवा की पहचान बन चुकी है

Image Source: pexels

ये एक देसी शराब है जो गोवा के कल्चर का हिस्सा है और वहां के लोग इसे काफी ज्यादा पीते हैं

Image Source: pexels

ऐसे में चलिए जानते हैं कि गोवा की काजू फेनी कितने रुपये में मिल जाती है

Image Source: pexels

गोवा में काजू फेनी की कीमत बोतल की साइज, ब्रांड और उसकी क्वालिटी पर निर्भर करती है

Image Source: pexels

गोवा की काजू फेनी एक बोतल की कीमत लगभग 450 से 1600 रुपये तक में मिल जाती है

Image Source: pexels

वहीं कुछ ब्रांड्स की पुरानी या खास फेनी 1600 रुपये से भी ज्यादा में मिलती है

Image Source: pexels

काजू फेनी एक देसी गोवानी शराब है, जो काजू या नारियल से बनाई जाती है

Image Source: pexels

गोवा में यह शराब आमतौर पर त्योहारों और खास मौकों पर पी जाती है

Image Source: pexels