दिल्ली से कितनी है टाइगर हिल की दूरी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: social media/X

आज 26 जुलाई को भारत कारगिल दिवस मना रहा है

Image Source: social media/X

इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था

Image Source: social media/X

यह युद्ध लगभग 83 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन भारत की विजय के साथ ही इसका अंत हुआ

Image Source: social media/X

वहीं इस युद्ध के अंत के पहले ही 4 जुलाई भारतीय सेना ने टाइगर हिल को पाकिस्तानियों से मुक्त कराया था

Image Source: pti

यहीं से करगिल जंग की पूरी कहानी बदल गई थी

Image Source: pti

ऐसे में चलिए अब आपको बताते हैं कि दिल्ली से टाइगर हिल की दूरी कितनी है?

Image Source: pti

दिल्ली से टाइगर हिल की दूरी लगभग 935.8 किलोमीटर है

Image Source: pti

वहीं सड़क के रास्ते दिल्ली से टाइगर हिल पहुंचने में लगभग 19 घंटों को समय लगता है

Image Source: pti

इसके अलावा भी आप कई अन्य विकल्पों के माध्यम से टाइगर हिल पहुंच सकते हैं

Image Source: pti