एक्सप्लोरर
मुंबई के बाद दिल्ली में इस जगह पर खुलने जा रहा Tesla का नया शोरूम, जानिए पूरी डिटेल्स
Tesla showroom: टेस्ला भारत में जल्द ही एक और शोरूम खोलने और चार चार्जिंग स्टेशन बनाने की प्लानिंग कर रही है. कंपनी ने हाल ही में मुंबई में एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च किया था. आइए विस्तार से जानते हैं.

Tesla भारत में कर रही तेजी से विस्तार
Source : SOCIAL MEDIA
एलन मस्क की कंपनी Tesla ने भारत में अपनी शुरुआत मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोलकर की थी और अब कंपनी जल्द ही नई दिल्ली के एयरोसिटी कॉम्प्लेक्स में नया शोरूम खोलने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला दिल्ली में 16 सुपरचार्जर और 15 डेस्टिनेशन चार्जर के साथ चार प्रमुख चार्जिंग स्टेशन लगाने जा रही है. ये सुविधाएं इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होंगी.
Tesla Model Y की पूरे भारत में बुकिंग शुरू
- Tesla ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV Model Y को भारत में लॉन्च कर दिया है और इसकी ऑनलाइन बुकिंग अब देशभर से की जा सकती है. हालांकि, पहली डिलीवरी दिल्ली, मुंबई, पुणे और गुरुग्राम जैसे शहरों के ग्राहकों को दी जाएगी.
Tesla Model Y की कीमत और वेरिएंट्स
- Tesla ने Model Y को भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. पहला Standard RWD वेरिएंट है, जिसमें 60 kWh की बैटरी मिलती है और यह एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की रेंज देता है. यह वेरिएंट 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड 5.9 सेकंड में पकड़ लेता है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये रखी गई है. दूसरा वेरिएंट Long Range AWD है, जिसमें 75 kWh की बड़ी बैटरी दी गई है और यह 622 किलोमीटर तक की रेंज देता है. इसकी एक्सीलरेशन स्पीड 5.6 सेकंड है और इसकी कीमत 67.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
भारत में बन रहे हैं Tesla Superchargers
- Tesla भारत में EV यूजर्स की सुविधा के लिए चार प्रमुख चार्जिंग स्टेशन तैयार कर रही है. इन स्टेशनों में कुल 16 सुपरचार्जर और 15 डेस्टिनेशन चार्जर लगाए जाएंगे, जो फास्ट चार्जिंग एक्सपीरियंस देंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंपनी पहले से ही 70,000 से ज्यादा सुपरचार्जर और 7,000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन का संचालन कर रही है, जिससे Tesla ग्लोबल EV इकोसिस्टम में अग्रणी बनी हुई है.
लोकल टैलेंट से होगी Tesla India की टीम
- Tesla ने यह साफ किया है कि वह भारत में अपने सभी ऑपरेशंस के लिए स्थानीय भारतीय प्रतिभा का ही उपयोग करेगी. कंपनी का कहना है कि इससे न केवल देश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, बल्कि भारत को ग्लोबल EV इकोसिस्टम में नेतृत्व की भूमिका निभाने का अवसर भी मिलेगा.
दिल्ली में जल्द खुलेगा Tesla का नया एक्सपीरियंस सेंटर
- Tesla जल्द ही दिल्ली के एयरोसिटी कॉम्प्लेक्स में अपना नया शोरूम लॉन्च करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस एक्सपीरियंस सेंटर पर काम लगभग पूरा हो चुका है और यह कुछ ही हफ्तों में ग्राहकों के लिए खुल सकता है. यह शोरूम ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव, बुकिंग, और डिजिटल अनुभव का पूरा इंटीग्रेटेड सिस्टम उपलब्ध कराएगा, जिससे उन्हें एक इंटरएक्टिव और प्रीमियम फील मिलेगा.
ये भी पढ़ें: देश की सबसे सस्ती 7-सीटर में मिलते हैं ये फीचर्स, जो महंगी Ertiga में भी नहीं, जानें डिटेल्स
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL























