‘थम्मुडु’ से 'रेड सैंडल वुड' तक, इस हफ्ते OTT पर ये साउथ की फिल्में-सीरीज मचाएंगी धमाल
South OTT Release: इस हफ्ते ओटीटी पर एक से बढ़कर एक साउथ की फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं जो दमदार कंटेंट से भरी हैं. यहां पूरी लिस्ट चेक करते हैं.

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते नए कंटेंट से भरी फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं जो दर्शकों को खूब एंटरटेन करती हैं. इस हफ्ते भी ओटीटी के तमाम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर साउथ की एक से बढ़कर एक सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं. आप नेटफ्लिक्स, ज़ी5, सनएनएक्सटी, मनोरमामैक्स और कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तमिल, मलयालम और तेलुगु की थ्रिल से भरी और दिल को छू लेने वाले फैमिली ड्रामा से लेकर माइथोलॉजिकल फिल्में और सीरीज देख सकते हैं. चलिए यहां पूरी लिस्ट जानते हैं.
‘थम्मुडु’
थम्मुडु एक ऐसे भाई की कहानी है जो अपनी बहन की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है नितिन निर्देशिक एक्शन से भरपूर ड्रामा "थम्मुडु" नेटफ्लिक्स पर अपने डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है. 4 जुलाई को रिलीज़ होने के बाद से लगातार सिनेमाघरों में चल रही इस फिल्म की स्ट्रीमिंग 1 अगस्त, 2025 से शुरू होगी. नेटफ्लिक्स ने कंफर्म किया है कि "थम्मुडु" चार भाषाओं तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में उपलब्ध होगी.
सुरभिला सुंदर स्वप्नम
टोनी मैथ्यू की मलयालम फिल्म सुरभिला सुंदर स्वप्नम 1 अगस्त से सन एनएक्सटी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. इस फैमिली ड्रामा में मुख्य कलाकार दयाना हमीद, राजलक्ष्मी राजन और पॉल विजी वर्गीस हैंय फिल्म में सोनी सोजन, बीना थंकाचन, स्टेबिन, सुबिन थिडानाडु, कुंगफू साजिथ, संजू नेदुनकुनेल, शानू बाबू मम्पराम्बिल, जयकुमार अरायंकावु और विष्णुराज वी आर ने सपोर्टिंग रोल प्ले किया है.
रेड सैंडल वुड
पहली बार निर्देशन कर रहे गुरु रामानुजम ने रेड सैंडल वुड की कहानी लिखी और निर्देशित की है. खबरों के मुताबिक, यह फिल्म रियल घटनाओं से इंस्पायर है, ओटीटीप्ले के अनुसार, फिल्म निर्देशक ने कहा, "2015 में हुई इस घटना ने मुझे गहराई से प्रभावित किया. और मैं इसके खिलाफ आवाज उठाना चाहता था और मेरा दर्द और गुस्सा एक पटकथा में बदल गया." इसे ईटीवी विन पर 31 जुलाई से देखा जा सकेगा.
सुपर जिंदगी
सुपर ज़िंदगी एक मलयालम कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन डेब्यूटेंट निर्देशक विंटेश ने किया है. फिल्म में ध्यान श्रीनिवासन और पार्वती नायर मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी प्रजित राज ईकेआर और विंटेश ने लिखी है और डायलॉग्स अभिलाष श्रीधरन ने लिखे हैं. इस फिल्म को मनोरमा मैक्स पर 4 जुलाई से देख सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















