Mahoba News: महोबा में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बना नागपंचमी का परंपरागत दंगल
Mahoba News: यूपी के महोबा में लल्लू खां मेमोरियल कुश्ती प्रतियोगिता में सौहार्द और पहलवानी का जोश दिखा है. इस दौरान सम्मानित लोगों और पहलवानों का स्वागत भी किया गया है.

महोबा के भटीपुरा मोहल्ले में नागपंचमी पर्व के अवसर पर आयोजित लल्लू खां मेमोरियल कुश्ती प्रतियोगिता इस बार भी हिंदू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल बनी. महोबा केसरी असलम पहलवान की सरपरस्ती में पिछले 41 वर्षों से यह प्रतियोगिता हर साल पारंपरिक रूप से नागपंचमी के दिन आयोजित की जाती है. मिट्टी के अखाड़े में जब पहलवानों ने दांव-पेच दिखाए, तो वहां मौजूद सैकड़ों दर्शक रोमांच से भर उठे.
इस प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि इसमें हिंदू और मुस्लिम समाज के दो दर्जन से अधिक नवयुवक पहलवानों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. लखनऊ से आए धीरेंद्र विक्रम जैसे युवा भी मुस्लिम उस्ताद असलम पहलवान से कुश्ती की बारीकियां सीख रहे हैं. वह बताते हैं कि यहां धर्म नहीं, सिर्फ मेहनत और खेल की बात होती है.
सौहार्द का प्रतीक बन चुका है दंगल
इस परंपरा की खास बात यह है कि यह सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बन चुका है. हिंदू और मुस्लिम पहलवान यहां साथ अभ्यास करते हैं, साथ लड़ते हैं और जीत के लिए एक-दूसरे का हौसला भी बढ़ाते हैं. हालांकि, इस अखाड़े की समस्याएं भी कम नहीं हैं. बारिश के मौसम में अखाड़े में पानी भर जाता है और आने-जाने का कच्चा रास्ता भी अभ्यास में बाधा बनता है. पहलवानों ने शासन-प्रशासन से अखाड़े की बाउंड्री, बारिश से बचाव और पक्के रास्ते की मांग की है.
प्रतियोगिता में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शोभा लाल यादव और नगर अध्यक्ष रोशन अली बतौर अतिथि पहुंचे और आयोजन की सराहना की. शोभा लाल यादव ने कहा कि असलम पहलवान ने महोबा का नाम रोशन किया है और अब वह आने वाली पीढ़ी को तैयार कर रहे हैं. रोशन अली ने इसे भाईचारे और परंपरा को जीवित रखने वाला आयोजन बताया.
क्या बताते हैं केशरी असलम पहलवान?
महोबा केशरी असलम पहलवान बताते है कि यहां से कई पहलवान राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती लड़ चुके हैं, कुछ तो ओलंपिक तक पहुंचे हैं, मगर अब तक शासन से कोई सहायता नहीं मिली है. बावजूद इसके, यह अखाड़ा आज भी परंपरा, खेल और एकता का प्रतीक बना हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















