Parliament Monsoon Session LIVE: ''पहले पूछ रहे थे पहलगाम के आतंकियों का क्या हुआ, जब मार गिराया तो...', ऑपरेशन महादेव को लेकर विपक्ष पर बरसे PM मोदी
Parliament Monsoon Session Day 7 Live: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव पर कहा, ''मैं आज चिदंबरम जी को कहना चाहता हूं और हमारे पास प्रूफ हैं कि वो तीनों पाकिस्तानी थे.''
LIVE

Background
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज (मंगलवार, 29 जुलाई) लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में जोरदार बहस जारी है. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि पहले भी आतंकी हमले होते थे लेकिन साजिशकर्ता चैन से बैठते थे कि अब इसके आगे कुछ नहीं होगा, लेकिन अब समय बदल गया है. भारत ने दिखा दिया है कि अब आतंक के आकाओं पर भी एक्शन लिया जाता है. सेना ने ऐसा एक्शन किया कि आतंक के आकाओं की नींद आज तक उड़ी हुई है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, 'कल हमारे सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव चलाकर पहलगाम के हमलावरों को अंजाम तक पहुंचाया...लेकिन कल यहां पूछा गया कि आज ही क्यों हुआ, क्या ऑपरेशन के लिए सावन महीने का सोमवार ढूंढा गया था। पिछले कई सप्ताह से पूछा जा रहा था कि पहलगाम के आतंकियों का क्या हुआ और जब आतंकियों को मार गिराया गया तो कल ही क्यों हुआ... क्या हाल है इन लोगों का...'
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने यह साफ कर दिया कि न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग से वह डरने वाला नहीं है. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की उन जगहों पर पहुंची जहां कभी नहीं गई थी. भारत की आक्रमकता का अंदाज पाकिस्तान को पहले से था. भारत के हमले के बाद पाकिस्तान के कई एयरबेस आज भी आईसीयू में पड़े हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि सत्र की शुरुआत में ही मीडिया के लोगों से कहा था कि ये सत्र भारत के गौरव गान का है. ये सत्र भारत के विजयोत्सव का है. जब मैं विजयोत्सव कहता हूं, तो यह विजयोत्सव है आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिलाने का. सदन में भारत का पक्ष रखने खड़ा हुआ हूं और जिनको भारत का पक्ष नहीं दिखता है, उनको आईना दिखाने भी खड़ा हुआ हूं. देश के 140 करोड़ लोगों के स्वर में स्वर मिलाने के लिए खड़ा हुआ हूं.
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राहुल गांधी?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार और सेना के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं. टाइगर को पूरी छूट देनी पड़ेगी. किसी भी ऑपरेशन के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति होनी चाहिए. सेना को ऑपरेशन का पूरा हक देना पड़ेगा. 1971 में ऐसा ही किया गया था. उस दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कहा कि हमें जो करना है हम वो करेंगे. जनरल मानिक शॉ ने इंदिरा गांधी से कहा कि हम छह महीने में ऑपरेशन नहीं कर सकता है. मुझे समय चाहिए. इंदिरा गांधी ने कहा आपको जितना समय चाहिए लीजिए. फ्रीडम ऑफ ऑपरेशन होना चाहिए. एक लाख पाकिस्तानी सैनिकों ने सरेंडर किया. लेकिन यहां तो मोदी सरकार ने कहा हमने ऑपरेशन शुरू किया और फिर कहा कि हम एक्सक्लेशन नहीं चाहते हैं.
निशिकांत दुबे ने सदन में उठाया हिंदी भाषा का मुद्दा
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सदन में हिंदी भाषा के विरोध का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा अब 20-30 मिनट तक बंगाली में भाषण होता रहा किसी भी तमिलनाडु के सांसद ने इतनी चिल्लाकर बात नहीं की. उनको हिंदी से क्या दिक्कत है? हमें तमिल से दिकक्त नहीं है, तमिल महान भाषा है. तमिल का सम्मान करते हैं. फिर इन लोगों को हिंदी से क्या दिक्कत है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की यही मानसिकता है और उसके सभी सहयोगी पार्टियों की यही मानसिकता है. उनको उत्तर भारतियों से दिकक्त है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि हिंदी बोलना इस देश के लिए गुनाह हो गया है, एक दिन ऐसा होगा पूरा का पूरा देश इंग्लैंड हो जाएगा. ये लोग अंग्रेजों के गुलाम हो जाएंगे.
राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सबसे पहले सैन्य कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी. इसके बाद नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आपने सिर्फ झूठ के कारखाने खड़े किए हैं. हमने तो पाकिस्तान की निंदा की है. उधर, लोकसभा में भी सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन को संबोधित करते हुए विपक्ष को कड़े शब्दों में जवाब दिया.
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, 'कांग्रेस में ऑपरेशन सिंदूर या किसी मुद्दे को लेकर संसद में मतभेद नहीं है. हमारी लाइन स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री मोदी नैतिक जिम्मेदारी लें कि सीजफायर किसने कराया? पहलगाम आतंकी हमले के पीछे कौन है? इसके पीछे जो है उसके खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी क्या कार्रवाई कर रहे हैं?'
वहीं भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष ने, कांग्रेस पार्टी ने, राहुल गांधी ने पूरे एक हफ्ते तक सदन को चलने नहीं दिया, सदन को बाधित किया. अगर कांग्रेस को लगता है कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा गंभीर है तो राहुल गांधी को मौजूद रहना चाहिए था, वे चर्चा शुरू होने पर ही वहां थे, जब राजनाथ सिंह, गौरव गोगोई बोले, उसके बाद वे सदन में आए ही नहीं, रात के 1 बजे तक चर्चा चलती रही. इससे साफ है कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी सिर्फ चर्चा में व्यवधान पैदा करना चाहते हैं.'
Parliament Monsoon Session LIVE: राज्यसभा में पी चिंदबरम ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
राज्यसभा में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उस दौरान चीन अपने सैन्य उपकरणों का परीक्षण कर रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि "जहां पायलट पाकिस्तानी थे, वहीं विमान चीनी थे, ये एक मिला-जुला मोर्चा है." चिदंबरम ने यह भी कहा कि चीन ने पाकिस्तान की आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की तारीफ की और उसका समर्थन किया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ वाली टिप्पणी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें उस बयान पर अब गहरा पछतावा होगा.
Parliament Monsoon Session LIVE: शायराना अंदाज में पीएम ने साधा कांग्रेस पर निशाना
पीएम मोदी ने कहा - करो इतनी चर्चा और इतनी करो कि दुश्मन दहशत से दहल उठे.
रहे ध्यान बस उतना ही मान सिंदूर और सेना का प्रश्नों में भी अटल रहे.
हमला मां भारती पर हुआ अगर तो प्रचंड प्रहार करना होगा.
दुश्मन कहीं भी बैठा हो हमें भारत के लिए ही जीना होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि एक परिवार के दवाब वह कांग्रेस को क्लीन चिट देना बंद करे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























