एक्सप्लोरर
धीरे-धीरे पानी में समा रहे दुनिया के ये शहर, लिस्ट में भारत की भी यह सिटी शामिल
Cities Of World Drowning: दुनिया में पानी भारी मात्रा में है. यहां कई सारे शहर पानी के किनारे बसे हुए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई शहर ऐसे हैं जो कि कुछ सालों के बाद पानी में समा जाएंगे.
धरती पर करीब 70 फीसदी हिस्सा पानी से घिरा हुआ है, वहीं बाकी हिस्से में पहाड़ियां और रेगिस्तान और जंगल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर धीरे-धीरे धरती पर पानी बढ़ जाएगा तो क्या होगा. कितने शहर और देश डूब सकते हैं. चलिए जानें कि दुनिया के कौन से देश पानी में समाने की लिस्ट में शामिल हैं.
1/7

रिपोर्ट बताती है कि दुनिया के कई शहर 2050 और 2100 तक कुछ शहर पूरी तरह से पानी में डूब जाएंगे. इस लिस्ट में पहला नाम नीदरलैंड्स की राजधानी एम्स्टर्डम हॉग रॉटरडम जैसे शहर समुद्र के करीब हैं. यह समुद्र के बढ़ते जलस्तर के कारण डूब सकते हैं.
2/7

इराक का शहर बसरा अल-अरब नाम की नदी के किनारे पर बसा हुआ है. बसरा शहर के आसपास बहुत दलदली इलाका है. ऐसे में अगर समुद्र का जलस्तर बढ़ता है तो शहर डूब सकता है.
3/7

न्यू ओरलींस शहर अमेरिका में स्थित है, यहां पर काफी सारे नहर और जलीय स्रोत हैं. इस शहर के द बिलोक्सी और जीन लैफिटे वाइल्डलाइफ प्रिजर्व लगभग पानी के लेवल पर ही हैं. ऐसे में जलस्तर बढ़ने पर यह डूब सकता है.
4/7

इटली का शहर वेनिस पानी के ऊपर बसा हुआ है. यहां पर हर साल हाई टाइड आती है और बाढ़ का खतरा है. समुद्र का जलस्तर बढ़ने से यह शहर अपने आप डूब रहा है.
5/7

हो ची मिन्ह सिटी, वियतनाम का एक शहर है. यह दलदली जमीन पर बसा हुआ है. समुद्र तल से इसकी ऊंचाई भी बहुत ज्यादा नहीं है. वैज्ञानिकों की आशंका है कि यह 2030 तक डूब जाएगा.
6/7

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता को क्लाइमेट सेंट्रल के नजरिए से देखें तो समुद्री जलस्तर का बढ़ना इस शहर के आस्तित्व को खत्म कर सकता है. बारिश में हमेशा यहां बाढ़ आती है.
7/7

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक शहर ग्लोबल वॉर्मिंग से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है. यह शहर समुद्री जलस्तर से सिर्फ 1.5 मीटर ऊपर है. यह शहर हर साल 2-3 सेंटीमीटर धंस रहा है.
Published at : 27 Jul 2025 06:51 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
टेलीविजन
























